दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना पॉजिटिव हुए रॉबर्ट वाड्रा, प्रियंका गांधी ने खुद को किया क्वारंटीन - रॉबर्ट वाड्रा कोरोना पॉजिटिव

कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसको लेकर प्रियंका ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. न्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के संपर्क में आने के कारण उन्हें चुनावी दौरे रद्द करने पड़ रहे हैं.

1
1

By

Published : Apr 2, 2021, 2:25 PM IST

Updated : Apr 2, 2021, 3:31 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने अपने पति रॉबर्ट वाद्रा के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ऐहतियातन खुद को पृथक करते हुए विधानसभा चुनावों से संबंधित अपने आगामी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. प्रियंका को अगले कुछ दिनों के भीतर असम और तमिलनाडु में चुनाव प्रचार करना था.

उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के संपर्क में आने के कारण उन्हें चुनावी दौरे रद्द करने पड़ रहे हैं.

प्रियंका का वीडियो मैसेज

प्रियंका ने टिवटर पर जारी वीडियो में कहा कि हाल में कोरोना संक्रमण के संपर्क में आने के चलते मुझे अपना असम दौरा रद्द करना पड़ रहा है. मेरी कल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, मगर डॉक्टरों की सलाह पर मैं अगले कुछ दिनों तक पृथक-वास में रहूंगी. इस असुविधा के लिए मैं आप सभी से क्षमाप्रार्थी हूं. मैं कांग्रेस की विजय की प्रार्थना करती हूं.'

प्रियंका का ट्वीट

उधर, रॉबर्ट वाद्रा ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि उनके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, हालांकि प्रियंका और घर में मौजूद अन्य लोगों की जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है.

पढ़ें - एक भारत, श्रेष्ठ भारत के साथ खड़ा है तमिलनाडु : प्रधानमंत्री मोदी

उन्होंने बताया कि सौभाग्यवश उनके दोनों बच्चे इन दिनों घर पर नहीं हैं.

वाद्रा ने कहा, 'मुझमें लक्षण नहीं दिख रहे हैं. प्रियंका और मैं पृथक-वास में हैं...आशा है कि हम जल्द ही सामान्य दिनचर्या में लौट आएंगे. आप लोगों के संदेशों और शुभकमानाओं के लिए आभार.'

Last Updated : Apr 2, 2021, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details