हैदराबाद : आगरा जा रहीं प्रियंका गांधी को आज लखनऊ में पुलिस ने हिरासत में ले लिया. लेकिन कुछ देर बाद उन्हें चार लोगों के साथ आगरा जाने की अनुमति दे दी गई. आगरा जाते समय एक दुर्घटना की शिकार महिला को देख उन्होंने अपना काफिला रोक दिया. गाड़ी से उतर कर प्रियंका घायल युवती के पास गईं और प्राथमिक उपचार दिया.
सड़क पर घायल युवती को देख प्रियंका गांधी ने रोका काफिला, दिया फर्स्ट ऐड - प्रियंका गांधी
लखनऊ के गोमती नगर से प्रियंका गांधी का जैसे ही काफिला निकला उनकी नजर एक घायल युवती पर पड़ी. प्रियंका ने काफिला रुकवा दिया और युवती के पास पहुंच गई. प्रियंका ने युवती को फर्स्ट एड दिया.
बुधवार को लखनऊ से आगरा जाते वक्त गोमती नगर इलाके में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा का एक अलग ही अंदाज़ देखने को मिला. रास्ते में उन्हें एक युवती के एक्सीडेंट की जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने अपने काफिले को रुकवाया और गाड़ी में रखी फर्स्ट ऐड किट मंगवाकर घायल युवती के जख्मों को खुद साफ किया. प्रियंका गांधी ने घायल युवती के ज़ख्मों की साफ-सफाई की, उसपर दवाई लगाई, पट्टी बांधी और साथ ही उन्हें अपना नंबर भी दिया. प्राथमिक उपचार करने के बाद प्रियंका ने युवती को घर भी भिजवाया.