बहराइच: लखीमपुर हिंसा में मारे गए किसानों के प्रति संवेदना जताने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को उनके घर पहुंची. वहां उन्होंने पीड़ित परिवारों से दुखों को साझा किया. प्रियंका पहले मृतक गुरविंदर के मोहरनिया गांव मटेरा पहुंची, जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से घटना की हकीकत जानी. गुरविंदर के परिवार ने प्रियंका गांधी को घटना के वीडियो भी दिखाए. वह लगभग 40 मिनट तक पीड़ित परिवार के बीच रहीं.
उसके बाद कांग्रेस महासचिव लखीमपुर हिंसा में मारे गए दूसरे किसान दलजीत के घर बंजारन टांडा नानपारा के लिए निकलीं. वहां भी उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की और परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद मीडिया से रूबरू होने पर उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर कोई सत्ता में है, अगर कोई मंत्री है, कोई भाजपा का नेता है तो वो कुछ भी कर सकता है. इस देश में आम जनता के लिए, गरीबों के लिए, किसानों के लिए, दलितों के लिए, महिलाओं के लिए कोई न्याय नहीं है. प्रियंका गांधी ने कहा मैं नरेंद्र मोदी जी से कहना चाहती हूं कि आप ये संदेश भेज रहे हैं देश की जनता को. आपको अपने उस मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए. जो भी अपराधी है उनको गिरफ्तार करके जेल भेजा जाए.