हैदराबाद : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को दुर्गा अष्टमी के दिन अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मुंह बोली बहन के घर जाकर कन्या पूजन किया. प्रियंका गांधी ने कन्या पूजन की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर साझा किया है.
उन्होंने पोस्ट में लिखा, आज अष्टमी के दिन कन्या पूजन के लिए मेरे पिता राजीव गांधी जी की राखी बहन के घर जाना हुआ. वहां जाकर कई पुरानी यादें ताजा हो गईं. उनको पंडित जी (जवाहर लाल नेहरू) जम्मू से लेकर आए थे. उनके पिता जी चौकीदार का काम करते थे. वो मेरे पिताजी और चाचा को राखी बांधती थीं. इंदिरा गांधी जी ने उनकी शादी कराई.'
प्रियंका गांधी ने आगे लिखा, कोरोना के चलते उनकी मृत्यु हो गई. कल उनके बेटे ने बताया कि वो पहली दफा उनके बिना कन्या पूजन कर रहे हैं तो आज उनके घर जाकर कन्या पूजन किया.
बता दें, आज शरदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि है. इसे दुर्गा अष्टमी भी कहा जाता है. इस दिन मां महागौरी की विधिपूर्वक आराधना की जाती है और व्रत रखा जाता है. देशभर में दुर्गा अष्टमी के दिन ही नवरात्र का हवन होता है. दुर्गा अष्टमी और महानवमी के दिन कन्या का पूजन भी होता है.