दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव ने की कोविड-19 टीकाकरण अभियान की समीक्षा - कोरोना टीकाकरण अभियान

कोरोना वायरस को मात देने के लिए देशभर में कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इस कोविड-19 टीकाकरण अभियान की प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पी. के. मिश्रा ने समीक्षा की.

vaccination
vaccination

By

Published : Feb 17, 2021, 10:50 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पी. के. मिश्रा ने देशभर में चलाए जा रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान की प्रगति की विस्तृत समीक्षा करने और टीकाकरण की गति बढ़ाने के लिए कदमों पर चर्चा करने को लेकर बुधवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की.

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि बैठक के दौरान टीकाकरण अभियान का दायरा बढ़ाने के लिए इसमें निजी क्षेत्र के स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को शामिल करने पर भी चर्चा की गई.

बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव को यह जानकारी दी गई कि टीके के लाभार्थी के रूप में खुद से पंजीकरण करने का मंच उपलब्ध कराने वाला को-विन डिजिटल एप का 2.0 प्रारूप तैयार हो गया है और बहुत ही जल्द इसे पेश किया जाएगा.

बयान में कहा गया है, टीकाकरण अभियान में निजी क्षेत्र के स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को शामिल करने की योजना पर भी चर्चा हुई. इससे कोविड-19 टीकाकरण के लिए 50 वर्ष से अधिक आयु की आबादी वाली श्रेणी का पंजीकरण हो सकेगा. आबादी का यह हिस्सा, वर्तमान में टीकारकण किये जा रहे स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के बाद प्राथमिकता समूह का एक तिहाई है.

बयान में कहा गया है कि प्रधान सचिव को कोविड-19 के राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान में हुई प्रगति की जानकारी दी गई.

बयान में कहा गया है, आज अपराह्न तीन बजे तक, भारत में टीकाकरण कवरेज स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों में 90.6 लाख खुराक को पार कर गया. इन आंकड़ों के अनुसार अमेरिका (5.52 करोड़) और ब्रिटेन (1.62 करोड़) खुराक के बाद विश्व में भारत इस मामले में तीसरे स्थान पर है. अमेरिका और ब्रिटेन में टीकाकरण अभियान शुरू हुए 60 दिन गये हैं, जबकि भारत में अभी 31 दिन ही हुए हैं.

पढ़ें :-भारत में अब तक 91.86 लाख से अधिक लोगों को लगा कोरोना टीका : स्वास्थ्य मंत्रालय

बयान में कहा गया है, इस बात का जिक्र किया गया कि भारत 10 लाख से 70 लाख टीकाकरण को सबसे तेजी से पार करने वाला देश है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों में 68.3 प्रतिशत को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है. स्वास्थ्य कर्मियों में 37.6 प्रतिशत को दूसरी खुराक और अग्रिम मोर्चे के 28.2 प्रतिशत कर्मियों को पहली खुराक दी जा चुकी है.

मिश्रा को इस बात की भी जानकारी दी गई कि 13 देशों को सहायता के रूप में टीकों की आपूर्ति की गई है.

इसके अलावा, 14 और देशों को वाणिज्यिक अनुबंध के तहत टीके की आपूर्ति की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details