नई दिल्ली : प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पी. के. मिश्रा ने देशभर में चलाए जा रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान की प्रगति की विस्तृत समीक्षा करने और टीकाकरण की गति बढ़ाने के लिए कदमों पर चर्चा करने को लेकर बुधवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की.
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि बैठक के दौरान टीकाकरण अभियान का दायरा बढ़ाने के लिए इसमें निजी क्षेत्र के स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को शामिल करने पर भी चर्चा की गई.
बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव को यह जानकारी दी गई कि टीके के लाभार्थी के रूप में खुद से पंजीकरण करने का मंच उपलब्ध कराने वाला को-विन डिजिटल एप का 2.0 प्रारूप तैयार हो गया है और बहुत ही जल्द इसे पेश किया जाएगा.
बयान में कहा गया है, टीकाकरण अभियान में निजी क्षेत्र के स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को शामिल करने की योजना पर भी चर्चा हुई. इससे कोविड-19 टीकाकरण के लिए 50 वर्ष से अधिक आयु की आबादी वाली श्रेणी का पंजीकरण हो सकेगा. आबादी का यह हिस्सा, वर्तमान में टीकारकण किये जा रहे स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के बाद प्राथमिकता समूह का एक तिहाई है.
बयान में कहा गया है कि प्रधान सचिव को कोविड-19 के राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान में हुई प्रगति की जानकारी दी गई.