अमरावती: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर पहले आंध्र प्रदेश के लेपाक्षी स्थित वीरभद्र मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री लगभग 3:30 बजे श्री सत्य साईं जिले के पलासमुद्रम पहुंचेंगे और राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर और नारकोटिक्स अकादमी (NACIN) के नए परिसर का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री भारतीय राजस्व सेवा (सीमा शुल्क और अप्रत्यक्ष कर) के 74वें और 75वें बैच के अधिकारी प्रशिक्षुओं के साथ-साथ भूटान की रॉयल सिविल सेवा के अधिकारी प्रशिक्षुओं के साथ भी बातचीत की.
राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर और नारकोटिक्स अकादमी (NACIN):सिविल सेवा क्षमता निर्माण के माध्यम से शासन में सुधार के पीएम मोदी के दृष्टिकोण के तहत आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साईं जिले के पलासमुद्रम में राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर और नारकोटिक्स अकादमी (NACIN) के नए अत्याधुनिक परिसर की परिकल्पना की गई है.