दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Namo Bharat Rail : रैपिड रेल भारत की नारी शक्ति के बढ़ते कदम का प्रतीक : पीएम मोदी - पीएम मोदी की साहिबाबाद में विशाल रैली

रैपिड रेल के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने साहिबाबाद में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नमो भारत रैपिड रेल भारत की नारी शक्ति के बढ़ते कदम का प्रतीक है. प्रधानमंत्री को सुनने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचे. PM narendra Modi, Rapid rail

a
a

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 20, 2023, 1:15 PM IST

Updated : Oct 20, 2023, 3:35 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: रैपिड रेल के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबाबाद में विशाल जनसभा को संबोधित किया. पीएममोदी ने संबोधन में कहा आज साहिबाबाद से नमो भारत की शुरुआत हो गई है. जिसका शिलान्यास और उद्घाटन दोनों हमने किया है. नमो भारत का मेरठ का हिस्सा डेढ़ साल बाद पूरा होगा. उस समय भी मैं आपकी सेवा में मौजूद रहूंगा. हमारे यहां नवरात्रि में शुभ कार्य करने की परंपरा है. देश की पहली नमो ट्रेन को मां कात्यानी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है. विशेष बात यह है कि इस ट्रेन में ड्राइवर से लेकर तमाम कर्मचारी महिलाएं हैं.हमारे देश की बेटियां हैं. नमो भारत की नारी शक्ति के बढ़ते कदम का प्रतीक है. यहमेड इन इंडिया है.

प्रधानमंत्री ने कहा दिल्ली से मेरठ के बीच 80 किलोमीटर का स्ट्रेच तो महज एक शुरुआत है. पहले फेज में दिल्ली, यूपी, हरियाणा और राजस्थान के अनेक क्षेत्र नमो भारत ट्रेन से कनेक्ट होने वाले हैं. आने वाले समय में देश के अन्य हिस्सों में भी नमो भारत जैसा सिस्टम तैयार किया जाएगा. जिससे औद्योगिक विकास भी होगा और युवा पीढ़ी को रोजगार के अवसर भी बनेंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि इस शताब्दी का तीसरा दशक भारतीय रेल के कायाकल्प होने का दशक है. इस दशक में पूरी रेल आपको बदली हुई नजर आएगी. पीएम ने कहा मुझे छोटे सपने देखने की आदत नहीं है ना ही मरते मरते चलने की आदत है. इस दशक के अंत तक भारत की ट्रेनें दुनिया में किसी से भी देश से पीछे नहीं रहेंगी. भारतीय रेल 100% बिजलीकरण के लक्ष्य से बहुत दूर नहीं है. आज नमो भारत की शुरुआत हुई है. इससे पहले वंदे भारत के रूप में देश को आधुनिक श्रेणी मिली है.


प्रधानमंत्री को सुनने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचे. हजारों लोग पीएम मोदी को सुनने के लिए पहुंचे हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए लोगों ने कहा कि पीएम मोदी ने गाजियाबाद के साहिबाबाद रैपिडेक्स स्टेशन से देश की पहली नमो भारत को हरी झंडी देकर ऐतिहासिक क्षण दिया है.

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यानाथ ने कहा शारदीय नवरात्रि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया यह उपहार एक उपकार है. पिछले साढ़े नौ सालों के दौरान देश ने वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर को देखा है. एयरपोर्ट की तर्ज पर रेलवे स्टेशन बन रहे हैं. वंदे भारत ट्रेन ने एक नए भारत का दर्शन कराया है. और आज देश की पहली नमो भारत ट्रेन उत्तर प्रदेश को मिली है. आज उत्तर प्रदेश के पांच शहरों में मेट्रो रेल का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है. नमो भारत दिल्ली से मेरठ की दूरी को कम कर देगी.

ये भी पढ़ें :Namo Bharat Rail: पीएम मोदी आज करेंगे दिल्ली-मेरठ रूट पर देश की पहली 'नमो भारत' रेल का उद्घाटन, जानें इसकी खासियत

ये भी पढ़ें :Rapid Rail से सड़क पर वाहनों का दबाव होगा कम, प्रदूषण से मिलेगी राहत व उद्योगों को रफ्तार

यह भी पढ़ेंः India's First Rapid Rail: दिल्ली से मेरठ के बीच चलने वाली रैपिड रेल के स्टेशनों के बाहर मिलेगी पार्किंग की सुविधा

Last Updated : Oct 20, 2023, 3:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details