भदोही: जनपद के औराई थाना क्षेत्र के मल्लूपुर व पसियान कला प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों को फाइलेरिया की दवा खिलाई गई. दवा खिलाते ही कई बच्चों की हालत बिगड़ गई और विद्यालय में ही बेहोश होकर गिर पड़े. इसकी जानकारी मिलते ही शिक्षा और स्वास्थ विभाग में हड़कंप की मच गया. तत्काल बेहोश बच्चों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल में एसडीएम ज्ञानपुर अश्वनी पांडे क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर प्रभात कुमार व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संतोष चक पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए.
औराई थाना क्षेत्र के मल्लूपुर व पसियान कला प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को फाइलेरिया की दवा बच्चों को खिलाई जा रही थी. उसी दौरान पहली से चौथी कक्षा में पढ़ने वाली सुनिधि रश्मि, अर्पिता दूबे, ममता, शिखा, वंदना, काजल सहित 25 बच्चों को उल्टी-दस्त शुरू हो गए. यह देख स्कूल प्रशासन में खलबली मच गई. इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी गई.
सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग ने तत्काल बच्चों को एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर बच्चों का इलाज तत्परता पूर्वक चिकित्सक करने में जुट गए और कुछ देर बाद दो बच्चों को नॉर्मल किया गया. तब जाकर जिले के आला अधिकारियों ने राहत की सांस ली. बच्चों की हालत बिगड़ने की खबर मिलते ही जिले में हड़कंप की स्थिति बन गई और जो जिधर था उधर से जिला अस्पताल में पहुंच गया.