चेन्नई :राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) 2 अगस्त को राज्य विधानसभा हॉल में पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के पोर्ट्रेट का अनावरण करेंगे.
इस बारे में जानकारी देते हुए तमिनाडु विधानसभा अध्यक्ष अप्पावु ने बताया कि मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने 19 जुलाई को नई दिल्ली में राष्ट्रपति से मुलाकात की थी. मुख्यमंत्री बनने के बाद स्टालिन की राष्ट्रपति के साथ पहली मुलाकात थी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति से पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के पोर्ट्रेट का अनावरण करने का अनुरोध किया. जिसे राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया. विधानसभा हॉल में होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रपति विशेष अतिथि होंगे वहीं समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन करेंगे.