नई दिल्ली:आज देश भर में बकरीद (Eid-ul-Adha) का त्यौहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि ईद-उज़-ज़ुहा के अवसर पर, सभी देशवासियों, विशेषकर हमारे मुस्लिम भाइयों-बहनों को मुबारकबाद. ईद-उज-जुहा का त्योहार बलिदान और मानव सेवा का प्रतीक है. आइए, इस अवसर पर मानव जाति की सेवा के लिए खुद को समर्पित करने और देश की खुशहाली तथा समग्र विकास के लिए काम करने का संकल्प लें.
राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को दी ईद-उल-अजहा की बधाई
आज देश भर में बकरीद का त्यौहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है.
ईद-उल-अजहा की बधाई दी
पढ़ें: कड़ी सुरक्षा के बीच मनेगी बकरीद, हजारों जवान किये गए तैनात
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए कहा कि ईद मुबारक! ईद-उल-अधा की बधाई, यह त्यौहार हमें मानव जाति की भलाई के लिए सामूहिक कल्याण और समृद्धि की भावना को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि ईद मुबारक, ईद-उल-अजहा की बधाई. यह त्योहार हमें सभी की भलाई की भावना को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने की प्रेरणा दे और समृद्धि लाए.
Last Updated : Jul 10, 2022, 12:10 PM IST