दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गर्भवती महिलाओं, दिव्यांग कर्मचारियों को कार्यालय जाने से छूट : केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

कोरोना के मामलों में हो रही वृद्धि को देखते हुए केंद्र सरकार ने गर्भवती महिलाओं और दिव्यांग कर्मचारियों को छूट दी है. इस दौरान उन्हें घर से काम करना होगा. यह जानकारी केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Union Minister of State Jitendra Singh) ने दी.

Union Minister of State Jitendra Singh
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (फाइल फोटो)

By

Published : Jan 9, 2022, 6:53 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Union Minister of State Jitendra Singh) ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए गर्भवती महिलाओं और केंद्र सरकार के दिव्यांग कर्मचारियों को कार्यालय जाने से छूट दी गई है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को उपलब्ध रहना होगा और घर से काम करना होगा.

कार्मिक राज्यमंत्री सिंह ने कहा कि कोविड निरूद्ध क्षेत्र में रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को भी तब तक कार्यालय जाने से छूट दी गई है जब तक कि निरूद्ध क्षेत्र को गैर अधिसूचित नहीं किया जाता है. उन्होंने कहा कि अवर सचिव स्तर से नीचे के सरकारी कर्मचारियों की कार्यालय में उपस्थिति वास्तविक क्षमता के 50 फीसदी तक सीमित कर दी गई है और शेष 50 फीसदी घर से काम करेंगे. यह जानकारी कार्मिक मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी बयान में दी गई.

सिंह ने कहा कि सभी संबंधित विभागों द्वारा इसी मुताबिक रोस्टर तैयार किया जाएगा. बहरहाल, उन्होंने कहा कि जो अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय नहीं आ रहे हैं और घर से काम कर रहे हैं, वे हर समय टेलीफोन और संचार के अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों के जरिए उपलब्ध रहेंगे. दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के कारण सात लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के 20,181 मामले सामने आए. साथ ही संक्रमण दर बढ़कर 19.60 फीसदी हो गई. रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार देश भर में एक दिन में संक्रमण के 1,59,632 मामले आए हैं और 327 लोगों की मृत्यु हुई है.

ये भी पढ़ें - 'अभी और फैलेगा कोरोना संक्रमण', कब थमेगा, जानें हेल्थ एक्सपर्ट की राय

सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के तेजी से प्रसार को देखते हुए कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने आदेश जारी किया है कि जहां तक संभव हो, आधिकारिक बैठक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से किए जाएं. उन्होंने बताया कि इसी तरह बहुत जरूरी नहीं होने पर किसी से मुलाकात से बचा जाना चाहिए. कार्यालय परिसर में अधिक भीड़भाड़ से बचने के लिए अधिकारी और कर्मचारी दो पालियों - सुबह नौ बजे से शाम साढ़े पांच बजे और सुबह दस बजे से शाम साढ़े छह बजे तक काम करेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details