नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज उत्तर प्रदेश (प्रयागराज) का दौरा करेंगे. इस दौरान वह उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के नए भवन परिसर की आधारशिला रखेंगे. राष्ट्रपति भवन ने एक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी.
बयान के अनुसार, 'राष्ट्रपति इस दौरान उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय एवं इलाहाबाद उच्च न्यायालय के नए भवन परिसर की आधारशिला रखेंगे.'
पढ़ें :-राष्ट्रपति कोविंद रेल यात्रा कर पहुंचे अपने जन्मस्थान, जानिए स्थानीय लोगों की प्रतिक्रियाएं
बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) 25 जून को भी रेल यात्रा कर उत्तर प्रदेश के दौरे पर पहुंचे थे. राष्ट्रपति कोविंद दिल्ली में सफदरजंग रेलवे स्टेशन से कानपुर के लिये एक विशेष ट्रेन पर सवार हुए थे. 26 अगस्त को भी उन्होंने लखनऊ का दौरा किया था. वे रामनगरी अयोध्या के दौरे पर भी गए थे, जहां उन्होंने तीन परियोजनाओं का लोकार्पण किया था.