दिल्ली

delhi

By

Published : Jun 25, 2023, 3:59 PM IST

Updated : Jun 25, 2023, 7:03 PM IST

ETV Bharat / bharat

Mumbai Rains: नानावटी अस्पताल के पास इमारत की बालकनी का हिस्सा गिरने से दो लोगों की मौत

मुंबई और इसके उपनगरों में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश हुई, जिससे कई जगहों पर जलजमाव हो गया और एक तीन इमारत की बालकनी का हिस्सा गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी बारिश के बाद जलजमाव का निरीक्षण करने सड़क पर उतरे.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: मुंबई के विले पार्ले इलाके में बालकनी गिरने की घटना में दो लोगों की मौत हो गई. आज दोपहर विले पार्ले गांव में नानावटी अस्पताल के पास सेंट ब्रेज़ रोड पर इमारत की बालकनी ढह गई. घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है. मौके पर दो दमकल गाड़ियां, एक रिस्पांस वाहन, 108 एम्बुलेंस और पुलिस मौजूद है. प्रिशिला मिसौइता (65 वर्ष) और रॉबी मिसौइता (70 वर्ष) नाम के दो लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. अन्य घायल लोगों की हालत स्थिर है. बीएमसी अधिकारी ने कहा, अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

इससे पहले मुंबई के घाटकोपर इलाके में रविवार सुबह तीन मंजिला आवासीय इमारत का एक हिस्सा ढह गया. एक अग्निशमन अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि, कुछ लोग इमारत में फंसे हैं और बचाव अभियान जारी है. उन्होंने बताया कि मुंबई और आसपास के इलाकों में शनिवार से ही भारी बारिश हो रही है, जिससे उपनगरीय घाटकोपर में राजावाड़ी कॉलोनी के चित्तरंजन नगर में स्थित इमारत का एक हिस्सा सुबह करीब साढ़े नौ बजे ढह गया.

अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग, पुलिस और नगर निकाय कर्मी मौके पर पहुंचे. इससे पहले शनिवार को मुंबई के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण नाले में बहने से दो लोगों की मौत हो गई थी. उन्होंने बताया कि भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर यातायात बाधित होने, पेड़ गिरने और शार्ट सर्किट की घटनाएं सामने आई हैं.

राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने वर्ली में कोस्टल रोड और अंधेरी में मिलन सबवे का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि हालांकि कल एक घंटे में 70 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई, लेकिन मिलन सबवे में कल पानी नहीं भरा. मिलन सबवे कल खुला था क्योंकि वह अभी पूरे तरीके से काम कर रहा है, तो आज मैं स्वयं इस प्रणाली पर कैसे काम करूं? सिस्टम काम कर रहा है या नहीं, यह देखने आया था. मिलन सबवे में पानी भरने के बाद तुरंत पंपिंग करके पानी को नाली में छोड़ दिया जाता है और वहां से पानी को टैंक में छोड़ दिया जाता है. इसके साथ ही यहां फ्लडगेट भी लगाए गए हैं. जब ज्वार का पानी वापस बाहर फेंका जाता है, तो उसे यहाँ वापस आने से रोकने के लिए ये सपाट द्वार लगाए गए हैं.

एकनाथ शिंदे ने यह भी कहा है कि मिलन सबवे की यह पहल सफल रही है और ऐसा ही सिस्टम मुंबई में कई जगहों पर लगाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने आगे कहा है कि हम बारिश का स्वागत करते हैं. लेकिन हम इस बात पर ध्यान दे रहे हैं कि लोगों को बारिश से परेशानी न हो. मुंबई नगर निगम के सभी अधिकारी और कर्मचारी फील्ड पर हैं और उन्हें तदनुसार निर्देश दिए गए हैं. यह बात कमिश्नर को बता दी गई है. यह मेरा औचक दौरा था लेकिन इसका मतलब किसी पर अविश्वास करना नहीं है. जहां भी अच्छा कार्य होगा, उन्हें अवश्य सम्मानित किया जाएगा लेकिन लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में मॉनसून अपने तय समय से दो दिन पहले पहुंच गया जबकि मुंबई में यह दो हफ्ते की देरी से पहुंचा. आईएमडी के अनुसार, मुंबई में मौसम की जानकारी देने वाली यहां की कोलाबा वेधशाला ने रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 86 मिलीमीटर बारिश दर्ज की, जबकि उपनगरीय क्षेत्रों में मौसम की जानकारी देने वाले सांताक्रुज मौसम केंद्र ने इसी अवधि में 176.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की.

(एक्सट्रा इनपुट- एजेंसी)

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 25, 2023, 7:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details