दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'अनाथ बच्चों की मां' के नाम से लोकप्रिय सिंधु ताई सपकाल का पुणे के गैलेक्सी अस्पताल में निधन - सिंधू ताई को 2021 में मिला पद्म श्री सम्मान

अनाथ बच्चों की मां के रूप में लोकप्रिय (Popularly known as Orphan's mother) सिंधु ताई सपकाल (Sindhu Tai Sapkal passed away) का मंगलवार को पुणे के गैलेक्सी अस्पताल में निधन हो गया.

Sindhu Tai Sapkal
सिंधु ताई सपकाल

By

Published : Jan 4, 2022, 10:49 PM IST

पुणे :अनाथ बच्चों की मां (Popularly known as Orphan's mother) के रूप में जानी जाने वाली पद्म श्री सिंधुताई सपकाल का मंगलवार को निधन (Sindhu Tai Sapkal passed away) हो गया.

उनका पुणे के गैलेक्सी अस्पताल में इलाज (Treatment at Galaxy Hospital in Pune) चल रहा था. वह स्वास्थ्य समस्याओं के चलते 24 दिसंबर से गैलेक्सी अस्पताल में भर्ती थीं और उनका हाल ही में ऑपरेशन हुआ था.

मंगलवार की रात करीब 8:10 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. वे 75 साल की थीं. चिकित्सकों की मानें तो दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ है. सिंधुताई सपकाल ने कई कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हजारों अनाथों की देखभाल की थी.

उन्हें 2012 में डॉक्टर बाबासाहेब अम्बेडकर समाजभूषण पुरस्कार (Dr. Babasaheb Ambedkar Samaj Bhushan Award) से सम्मानित किया गया था. 2021 में उन्हें पद्म श्री सम्मान (He received Padma Shri award in 2021) से सम्मानित किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details