देहरादून: उत्तराखंड की थाना डालनवाला पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाकर करोड़ों की ठगी करने वाली महिला पूजा मलिक को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा आरोपी महिला को न्यायालय पेश किया गया. न्यायालय से उसे जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि सरकार द्वारा सीज भूमि के सम्बन्ध में उच्चतम न्यायालय और सेबी के फर्जी कागजात तैयार करके एक गैंग करोड़ों रुपए की जमीनों को अपने नाम करके जनता को भूमि विक्रय कर धोखाधड़ी कर रहा है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की गई तो पता चला कि जनपद देहरादून में भाऊवाला, धोरणखास, तरलाआमवाला, बडोवाला और मसूरी की सम्पत्तियों को एक कम्पनी SPK Worldcom Pvt Ltd Address 95 Sector 2 Defence colony Dehradun के डायरेक्टर पूजा मलिक और संजीव मलिक ने न्यायमूर्ति विक्रमजीत सेन (रिटायर्ड) और भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड के फर्जी हस्ताक्षरित दस्तावेजों के आधार पर उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा आदि राज्यों के लोगों को विक्रय पत्रों के माध्यम से विक्रय किया गया है.
ये भी पढ़ें: 100 करोड़ का भूमि घोटाला: राजस्व अफसरों की मिलीभगत की आशंका, आरोपी संजीव के पास हैं 18 लग्जरी गाड़ियां
इसके बाद 6 जनवरी को उच्चतम न्यायालय और सेबी के फर्जी दस्तावेज तैयार कर लगभग 100 करोड़ रुपए की कीमत की भूमि का फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के 03 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं महिला पूजा मालिक फरार चल रही थी. साथ ही एसएसपी के निर्देशन पर एसआईटी का गठन किया गया था.
ये भी पढ़ें: SC और सेबी के फर्जी दस्तावेज के जरिए करोड़ों की भूमि ठिकाने लगाने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
थाना डालनवाला प्रभारी एनके भट्ट ने बताया कि अभियुक्ता पूजा मलिक पत्नी संजीव मलिक निवासी A95 सेक्टर-2 डिफेंस कॉलोनी देहरादून काफी समय से फरार चल रही थी. महिला की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया था. पूजा मलिक की गिरफ्तारी के लिए टीम को गाजियाबाद, दिल्ली रवाना किया गया था. पूजा मलिक को मोदीनगर, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है.