दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल : BJP की महिला कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार, बैक डोर नियुक्तियों के खिलाफ दे रही थीं घरना

केरल के तिरुवनंतपुरम में आज बैक डोर नियुक्तियों के खिलाफ विरोध कर रही भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने पानी की बौछार की. इस दौरान पुलिस विरोध कर रहीं महिला कार्यकर्ताओं को गाड़ी में ठूसती नजर आई. वहीं, पुलिस और महिला कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई.

केरल
केरल

By

Published : Feb 26, 2021, 8:44 PM IST

तिरुवनंतपुरम :केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में आज (शुक्रवार) बैक डोर नियुक्तियों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ. भाजपा महिला कार्यकर्ता यहां राज्य सरकार द्वारा कथित बैक डोर नियुक्तियों (वैधानिक नियमों का उल्लंघन करते हुए की गई नियुक्तियां) के खिलाफ धरना दे रही थीं.

इस दौरान भाजपा महिला विंग की कार्यकर्ताओं ने सड़क पर लगे बेरिकेड्स को हटाने की कोशिश भी की, इस पर पुलिस को उनको समझाने का प्रयास करती रही, लेकिन जब कार्यकर्ता नहीं मानीं तो पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए वॉटर कैनन का सहारा लिया.

बैक डोर नियुक्तियों के खिलाफ भाजपा महिला कार्यकर्ताओं का विरोध

पढ़ें-हिमाचल में हंगामा : राज्यपाल की गाड़ी के आगे लेटकर किया प्रदर्शन

इस बीच पुलिस विरोध करती महिला कार्यकर्ताओं को जबरन पुलिस वाहनों में ठूसती नजर आई, इसी दौरान भाजपा महिला विंग की कार्यकर्ताओं और पुलिस में जमकर झड़प हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details