हैदराबाद : पुलिस ने फूड डिलीवरी बॉयज को रोककर उनके वाहन जब्त कर लिए हैं. हैदराबाद में शनिवार को लॉकडाउन टाइमिंग के दौरान पुलिस ने फूड डिलीवरी बॉयज को रोका.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने डिलीवरी बॉयज के वाहनों को यह कहते हुए जब्त कर लिया कि उन्हें आवश्यक सेवाएं नहीं माना जा सकता है. जबकि लॉकडाउन पर तेलंगाना सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार सुबह 10 बजे से ऑनलाइन भोजन वितरण की अनुमति देने की बात है.
हैदराबाद पुलिस ने की कार्रवाई खाना सप्लाई करने वालों का कहना है कि जिस दिन से लॉकडाउन लगा है वह हैदराबाद में लोगों तक खाना पहुंचा रहे हैं, लेकिन आज पुलिस ने उन्हें रोक लिया.
डिलीवरी बॉयज को पुलिस ने रोका पढ़ें- सिलेंडर से सीधे ठंडी ऑक्सीजन देना बेहद खतरनाक : न्यूरोसर्जरी प्रोफेसर
खाना और खाने का सामान पहुंचाने की अनुमति नहीं दी. उनका आरोप है कि पुलिस ने उनके वाहन जब्त कर लिए हैं. खाना और राशन पहुंचाने वालों का कहना है कि पुलिस हमें खाद्य सामग्री की डिलीवरी की अनुमति क्यों नहीं दे रही है.