दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिक्किम में ड्रग की बड़ी खेप पकड़ी गई, पुलिस अधिकारी समेत पांच गिरफ्तार

सिक्किम में ड्रग की बड़ी खेप पकड़ी है. चौंकाने वाली बात ये है कि ड्रग लाने में मदद करने के आरोप में पुलिस का एक सहायक उप निरीक्षक भी गिरफ्तार किया गया है.

पांच गिरफ्तार
पांच गिरफ्तार

By

Published : Dec 19, 2020, 1:14 PM IST

गंगटोक: सिक्किम में ड्रग की एक बड़ी खेप पकड़ी गई है और एक पुलिस अधिकारी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उप महानिरीक्षक प्रवीण गुरुंग ने बताया कि 10-14 लाख रुपये की खेप को पूर्वी सिक्किम जिले के सैमडोंग में बृहस्पतिवार को एक छापेमारी के दौरान जब्त किया गया. इस खेप में 576 स्पैज्मो प्रोवोस्किन फाइलों के साथ 23,184 गोलियां थी. इसके अलावा एन 10 गोलियों की 100 फाइल और 52 ग्राम मादक पदार्थ ब्राउन शूगर और 457 बोतल कफ सीरप था.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में सिक्किम पुलिस का एक सहायक उप निरीक्षक शामिल है. ऐसा संदेह है कि वह राज्य में ड्रग लाने में मदद करता था.

पूर्वी सिक्किम जिले के पुलिस अधीक्षक शिव प्रसाद येलासिरी ने कहा, ‘राज्य में अब तक पकड़ी गई ड्रग की बड़ी खेपों में से यह एक है. पुलिस ने बताया कि ड्रग को एक टैक्सी में लाया जा रहा था. सबसे पहले इसे रंगपो जांच चौकी पर रोका गया और फिर इसे राष्ट्रीय राजमार्ग-10 पर टोपाखानी में रोका गया.

पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स पेडलरों के संपर्क में था अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड का भाई
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उन्हें सैमडोंग में गिरफ्तार किया और एक घर से 3,684 खुली गोलियां, एन 10 की 380 गोलियां और 21.24 ग्राम ब्राउन शूगर और 1.30 लाख रुपये की नकद राशि जब्त की. घर का इस्तेमाल ड्रगों को रखने के लिए किया जा रहा था.

(इनपुट भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details