जबलपुर :मध्य प्रदेश में पुलिस के शिकंजे में ऐसी शातिर दुल्हन फंसी (MP police arrested fake bride) है, जो शादी कर युवकों को जाल में फंसाती और फिर ससुराल से मिले जेवर और नकदी लेकर फरार हो जाती थी. दुल्हन का नाम उर्मिला बर्मन उर्फ रेणुका है. ओमती पुलिस ने इस लुटेरी दुल्हन के गैंग में शामिल एक अन्य महिला सहित दो युवकों को भी गिरफ्तार (Robbery bride gang busted in MP) किया है. गिरफ्तार आरोपियों का नाम अर्चना बर्मन, भागचंद कोरी और अमर सिंह है. ओमती थाना पुलिस के मुताबिक इस शातिर दुल्हन ने अब तक मध्यप्रदेश और राजस्थान के कई जिलों में इस तरह की फर्जी शादियां कर दूल्हे को फंसा चुकी है.
पुलिस के मुताबिक, इस गैंग में एक दर्जन से ज्यादा लोग शामिल हैं, जो कि ऐसे कुंवारे युवकों की तलाश में रहते हैं, जिनकी ज्यादा उम्र हो जाने के बाद भी शादी नहीं हुई थी. उन्हें अच्छी और सुंदर लड़की से शादी कराने का झांसा देकर लुटेरी दुल्हन से मिलाया जाता था. इसके बाद फर्जी शादी करायी जाती थी. लेकिन शादी की पहली रात को ही दुल्हन अपने दूल्हे और ससुरालवालों को चकमा देकर जेवर और नकदी लेकर फरार हो जाती थी.