रुड़की:डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर पथराव मामले में 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी आरोपियों की तालाश की जा रही है. इसके अलावा मामले में पुलिस ने 13 नामजद और 40 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है. फिलहाल, क्षेत्र में शांति बनी हुई है, लेकिन फिर भी मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं, ग्रामीणों ने हिंसा कैसे भड़की इसकी जानकारी भी दी.
बता दें कि बीती रात डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकालते समय दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से पथराव (Roorkee stone pelting on procession) हुआ. इसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. इतना ही नहीं घटनास्थल पर आगजनी भी गई, जिसमें एक वैगनआर कार के साथ दो बाइक जल गए. वहीं दोनों पक्षों के करीब दस लोग घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बवाल के दौरान एक घर के बाहर बनी झोपड़ी को भी आग के हवाले कर दिया गया. पथराव व आगजनी के बाद गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है. क्योंकि, गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है.