दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अफगानिस्तान में आगे निवेश पर फैसला प्रधानमंत्री करेंगे : गडकरी - नितिन गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union minister Nitin Gadkari) ने रविवार को कहा कि अफगानिस्तान में निवेश के बारे में निर्णय प्रधानमंत्री विदेश मंत्री के साथ वहां की स्थिति पर चर्चा करने के बाद करेंगे.

नितिन गडकरी
नितिन गडकरी

By

Published : Sep 19, 2021, 12:17 PM IST

नई दिल्ली : अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां भारतीय निवेश को लेकर व्यापक चिंता जताई जा रही है. ऐसे में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union minister Nitin Gadkari) ने रविवार को कहा कि इस युद्धग्रस्त देश में आगे बुनियादी ढांचा निवेश को जारी रखने के बारे में निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश मंत्री के साथ वहां के मौजूदा हालात पर विचार-विमर्श के बाद करेंगे.

गडकरी ने कहा कि अफगानिस्तान में भारत ने कई बुनियादी ढांचा परियोजनाएं पूरी की हैं. कुछ परियोजनाएं अभी लंबित हैं. पिछले महीने तालिबान ने अफगानिस्तान का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया था. तालिबान ने पश्चिम के समर्थन से बनी पिछली सरकार का अपदस्थ कर दिया था. मंत्री ने कहा, 'हमने वहां बांध (सलमा बांध) बनाया है. हमने अफगानिस्तान में जल संसाधन जैसे क्षेत्रों में काम किया है.'

ये भी पढ़ें - जयशंकर ने ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति से मुलाकात की, अफगानिस्तान संकट पर बातचीत

गडकरी ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर इस बात पर फैसला करेंगे कि क्या भारत अब अफगानिस्तान में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में निवेश करेगा या नहीं.'

गडकरी ने कहा, 'एक मित्र देश के नाते हमारी अफगानिस्तान सरकार के अधिकारियों के साथ कुछ सड़कों के निर्माण के लिए बातचीत हुई थी. अच्छी बात यह है कि मैंने वहां सड़कों का निर्माण शुरू नहीं किया. वहां की स्थिति चिंता की बात है.' भारत ने अफगानिस्तान में विभिन्न बुनियादी ढांचा और सामाजिक क्षेत्र की परियोजनाओं में तीन अरब डॉलर का निवेश किया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details