दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम नरेंद्र मोदी बोले- अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन की तिथि आ गई, वह दिन दूर नहीं जब मथुरा में भी दिव्यता के साथ होंगे भगवान के दर्शन - पीएम नरेंद्र मोदी का मथुरा दौरा

पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi Mathura visit) ने मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि का दर्शन पूजन किया. उन्होंने इस दौरान ब्रज रज उत्सव में भाग लिया. उनके आगमन के मद्देनजर कान्हा की नगरी में भारी पुलिस बल तैनात रहा. कार्यक्रम को पीएम के अलावा सीएम और सांसद हेमामालिनी ने भी संबोधित किया.

ुिरर
पुिप

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 23, 2023, 6:51 AM IST

Updated : Nov 23, 2023, 7:42 PM IST

पीएम का काफिला गुजरने पर लोगों ने मोदी-मोदी के जयकारे लगाने शुरू कर दिए.

मथुराः पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को ब्रजरज उत्सव में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अयोध्या में मंदिर के शुभारंभ की तिथि आ गई है. मथुरा और ब्रज भी विकास की दौड़ में पीछे नहीं रहेंगे, वो दिन दूर नहीं जब ब्रज क्षेत्र में भगवान के दर्शन और भी दिव्यता के साथ होंगे. इससे पूर्व पीएम ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर का दर्शन किया. उन्होंने यहां पूजा अर्चना भी की. पीएम योग माया मंदिर भी पहुंचे. सीएम योगी ने बाल गोपाल का विग्रह भेंटकर पीएम का स्वागत किया.

सीएम और राज्यपाल ने पीएम मोदी की अगुवानी की.
पुजारियों ने विधि-विधान से कराई पूजा.

मीराबाई का जीवन हर काल में प्रासंगिक :पीएम नरेंद्र मोदी ने मीराबाई की जयंती पर विशेष डाक टिकट और 525 रुपए का सिक्का जारी किया. पीएम ने कहा कि मीराबाई का 525वीं जयंती भारत की परंपरा का उत्सव है. मीराबाई के लिए आयोजित ये कार्यक्रम हमें अलग भारत की याद दिलाता है. हमारे आस्था की रक्षा के लिए लोग दीवार बनकर खड़े रहे. आज ये कार्यक्रम हमें मीराबाई की परंपरा की याद दिलाता है. हमारा भारत हमेशा से ही नारी शक्ति का पूजन करने वाला देश रहा है. मथुरा में राधे-राधे से ही संबोधन शुरू होता है. संत मीराबाई ने उस कालखंड में लोगों को ऐसी राह दिखाई, जिसकी उस समय जरूरत थी. मीराबाई ने संत रविदास को अपना गुरु माना. मीराबाई मध्य काल की एक महिला ही नहीं वे महान समाज सुधारक थीं. मीराबाई का जीवन हर काल में प्रासंगिक हैं. वे आज भी अपनी मूल्यों से जुड़ी रहने की सीख देती हैं.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के गर्भ गृह में पीएम ने की पूजा-अर्चना.
पीएम मोदी ने कई मंदिरों के दर्शन किए.

संतों ने हमारे भारत को गढ़ा :पीएम ने कहा कि मीराबाई लगातार अपना कार्य करने की प्रेरणा देती रहीं हैं. यह भारत भूमि की क्षमता है कि जब भी देश को जरूरत पड़ी, लोगों ने नई दिशा दिखाने का संकल्प भी लिया. भक्तिकाल के संत इसका उदाहरण है. संतों ने हमारे भारत को गढ़ा. दक्षिण में रामनुजाचार्य, यूपी में सूरदास जैसे संत हुए. पश्चिमी में नरसी मेहता जैसे संत हुए. सबकी अलग-अलग भाषा और परंपराएं थीं लेकिन सबका मकसद एक था. उन्होंने सबको जोड़ने का काम किया, स्वामी हित आदि ने समाज में नई चेतना फूंकी. ब्रज के बारे में हमारे संतों ने कहा कि वृंदावन जैसा पवित्र कहीं कोई और धाम नहीं है. यहां के जैसा कृष्ण का कल्याणकारी नाम कहीं नहीं है.

मंच पर दोनों डिप्टी सीएम समेत कई मंत्री मौजूद रहे.

भारत के पुनरुत्थान के पीछे भगवान कृष्ण का हाथ : पीएम ने कहा आज काशी में बाबा विश्वनाथ धाम भव्यता के साथ लोगों को सामने हैं, उज्जैन में महाकाल के दर्शन दिव्यता के साथ हो रहे हैं. अब तो अयोध्या में मंदिर के शुभारंभ की तिथि आ गई है. मथुरा और ब्रज भी विकास भी इसी दौड़ में पीछे नहीं रहेंगे, वो दिन दूर नहीं जब ब्रज क्षेत्र में भगवान के दर्शन और भी दिव्यता के साथ भगवान के दर्शन होंगे. यह पूरा क्षेत्र भगवान कृष्ण की लीलाओं से जुड़ा हुआ है. महाभारत प्रमाण है कि जहां भारत का पुनरुत्थान होता है वहां भगवान कृष्ण का आशीर्वाद होता है.

राधा कृष्ण की सुंदर प्रतिमाएं भी लगाई गईं.

मीराबाई की जयंती सम्पूर्ण संस्कृति का उत्सव : पीएम ने कहा कि देश की आजादी के बाद ब्रज की धरती को जो महत्व मिलना चाहिए था, दुर्भाग्य से वो नहीं मिला. जो लोग भारत को उसके अतीत से काटना चाहते थे, वो आजादी के बाद भी गुलामी की मानसिकता नहीं त्याग पाए, उन्होंने ब्रज भूमि को विकास से वंचित रखा. भारत हमेशा से नारीशक्ति का पूजन करने वाला देश रहा है. मीराबाई जैसी संत ने दिखाया कि नारी का आत्मबल, पूरे संसार को दिशा देने का सामर्थ्य रखता है. मीराबाई का 525वां जन्मोत्सव केवल एक संत का जन्मोत्सव नहीं है. ये भारत की एक सम्पूर्ण संस्कृति का उत्सव है.

आयोजन स्थल पर लगाई गई मीराबाई की प्रतिमा व कलाकृति.

सीएम बोले-जो कभी नहीं हो सकता था वो अब हो रहा :सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं आप सबका स्वागत करता हूं. मथुरा की सांस्कृतिक विरासत को संजाने के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया. यहां आने वाले भक्तों की सुविधाओं को लेकर विकास कराया जा रहा है. दुनिया के 190 देशों में योग को मान्यता मिल रही है. कुंभ को भी मान्यता मिली. अयोध्या में तो जो कभी नहीं हो सकता था वह लोगों के नेतृत्व में हो रहा है. मीराबाई की जयंती पर स्मारक डाक टिकट और विशेष सिक्का भी जारी किया जाएगा.

ब्रज रज उत्सव 2023 में पीएम मोदी ने लिया हिस्सा.

सांसद ने पीएम और सीएम का आभार जताया :सांसद हेमामालिनी ने श्लोक के जरिए सभी का अभिनंदन किया. कहा कि मथुरा जैसा कोई धाम नहीं है, यहां भगवान ने कई लीलाएं की. यह धर्म की नगरी है. यहां पर कई संत साधना के लिए पहुंचे. मीराबाई का जीवन आलौकिक था. लोग मुझसे पूछते हैं कि मीराबाई से मेरा लगाव कैसा हुआ, मां इंदिरा देवी के जरिए मुझे प्रेरण मिली. मैंने मीराबाई के जीवन को एक नाटक के रूप में संजोने की कोशिश की. पीएम ने इसकी स्वीकृति दी. इसके लिए मैं उनका आभार जताती हूं. सांसद ने सीएम का भी आभार जताया. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी चौथी बार मथुरा पहुंचे हैं. पहली बार ऐसा हुआ जब पीएम के रूप में उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दर्शन किए.

पीएम मोदी इसी पंडाल में लोगों को संबोधित किया.

काला दिवस मनाने की तैयारी में थे कांग्रेसी, पुलिस ने किया नजरबंद :कांग्रेस जिला अध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा ने बताया कि मथुरा के राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोपाल बाग में दीपावली के दिन आतिशबाजी बाजार में आग लगने के कारण अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें 10 दलित समाज के थे. जबकि एक ब्राह्मण समाज का था. हमारी ओर से शासन से मांग की गई थी कि मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए दिए जाए. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक मकान दिया जाए और परिवार से एक-एक सदस्य को नौकरी दी जाए. एक ही परिवार में तीन से चार मौतें हुई हैं. दो परिवार ऐसे हैं जिनमें कोई भी पुरुष नहीं बचा है, उसमें केवल महिलाएं बची हैं. मुख्यमंत्री ने मिलने का वक्त नहीं दिया. दोषियों पर कार्रवाई भी नहीं की गई. जिस जिले में 11 लोगों की मौत हो जाए उस जिले में नाच-गाने का प्रोग्राम हो रहा है. 11 लोगों की मौत के बाद भाजपा उत्सव मना रही है. कांग्रेस आज के दिन को काला दिवस के रूप में मनाने वाली थी लेकिन पुलिस ने नजरबंद कर दिया.

आयोजन स्थल का प्रवेश द्वार.

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद :कार्यक्रम में पीएम के साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, सांसद हेमा मालिनी समेत कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे. ये सभी पहुंच चुके हैं. पहली बार देश के किसी पीएम ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दर्शन किए. पीएम मोदी की अगवानी सीएम योगी आदित्यनाथ ने की. वहीं दूसरी ओर जिले के राया में दीपावली के दिन आतिशबाजी बाजार में आग लगने से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. इसे लेकर कांग्रेस आज का दिन काला दिवस के रूप में मनाने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस की ओर से नजरबंद कर दिया गया है.

मथुरा में पीएम के कार्यक्रम के दौरान रूट डायवर्जन लागू

  • गौशाला तिराहा महावन एवं बिचपुरी तिराहा राया से लक्ष्मीनगर चौराहा की ओर सभी प्रकार के भारी कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे.
  • लक्ष्मीनगर चौराहे से सभी प्रकार के भारी कॉमर्शियल वाहन रोडवेज बस टैंक चौराहे की ओर प्रतिबन्धित रहेंगे, ये वाहन गोकुल वैराज टाउनशिप होते हुए जाएंगे.
  • सदर रामलीला ग्राउण्ड से एनसीसी तिराहा, टैंक चौराहा की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे.
  • थाना हाइवे कट से धौली प्याऊ की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन कॉमर्शियल ई-रिक्शा टैम्पो प्रतिबन्धित रहेंगे.
  • पुराना आरटीओ कट से मोतीकुंज की ओर समस्त समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
  • गोवर्धन चौराहा मन्डी चौराहा से सभी प्रकार के भारी वाहन कॉमर्शियल वाहन तथा रोडवेज बस प्रतिबन्धित रहेंगी. रोडवेज बस मालगोदाम तक ही आएंगी.
  • पानीगांव चौराहा से सौ-सैया की तरफ एवं सौ–सैया तिराहा से मसानी चौराहे की तरफ कॉमर्शियल वाहन नहीं आएंगे. गोकुल रेस्टोरेन्ट से मसानी की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेगे तथा मसानी चौराहा से डींग गेट की ओर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे. यह वाहन एनएच-19 होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
  • गोकरन तिराहा से चौक बाजार की ओर चार पहिया वाहन एवं चौक बाजार से मिलन तिराहा की ओर वाहन नहीं आएंगे.चौक बाजार से मिलन तिराहा की ओर सभी प्रकार के वाहन नहीं आएंगे.
  • भैस बहोरा से अमरनाथ कट की ओर सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. स्टेट बैक चौराहा से बृजरज उत्सव हनुमान तिराहा धौली प्याऊ की ओर सभी प्रकार के वाहन नहीं आएंगे.
  • एफसीआई तिराहा महौली रोड से बस अड्डा की ओर समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
  • जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से हनुमान तिराहा धौली प्याऊ की ओर वाहन नहीं आएंगे.
  • गोकुल वैराज मोड़ तिराहा से पुलिस लाइन की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे.
  • ये पार्किंग स्थल बने
  • सदर रामलीला ग्राउण्ड पार्किंग में बड़े वाहन.
  • जीआईसी ग्राउण्ड पार्किंग में बड़ी बस.
  • बीएन पोद्दार पार्किंग में हल्के व भारी वाहन.
  • थाना हाइवे के सामने इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी के बराबर पेट्रोल पम्प के सामने बड़े व छोटे वाहन.
  • माल गोदाम रोड पर बड़े वाहन व बस.
  • कैन्ट स्टेशन गेट पर छोटे वाहन.
  • बीएन एनसीसी मैदान पर छोटे वाहन.
  • धौली प्याऊ रेलवे स्टेशन गेट नंबर तीन पर छोटे वाहन.
  • मल्टीलेवल पार्किंग विकास बाजार में छोटे वाहन.
  • कलेक्ट्रेट परिसर पार्किंग छोटे वाहन.

ये भी पढ़ेंः आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता राजौरी आतंकी हमले में शहीद, डीजीसी क्राइम के हैं बेटे

ये भी पढ़ेंः खून से लिखा पीएम मोदी को पत्र, मंदिर से मस्जिद हटवाने को लेकर की मांग

Last Updated : Nov 23, 2023, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details