नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Mohammed bin Salman, Crown Prince of the Kingdom of Saudi Arabia) के साथ गुरुवार को टेलीफोन पर बातचीत की. नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के कई मुद्दों की समीक्षा की और आपसी हित के विभिन्न बहुपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. प्रधानमंत्री ने अप्रैल 2023 में जेद्दा के रास्ते सूडान से भारतीय नागरिकों की निकासी के दौरान सऊदी अरब के उत्कृष्ट समर्थन के लिए क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को धन्यवाद दिया. उन्होंने आगामी हज यात्रा के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दीं.
इस दौरान क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने भारत की जी20 अध्यक्षता के लिए अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वह अपनी भारत यात्रा के लिए उत्सुक हैं. दोनों नेता संपर्क में रहने को लेकर भी सहमत हुए. बातचीत किए जाने के बारे में पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है. हालांकि समय-समय पर प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा विभिन्न देश के राष्ट्राध्यक्षों, प्रधामंत्रियों या अन्य नेताओं के साथ विभिन्न मुद्दों को लेकर बातचीत की जाती रही है.