रायपुर/ रायगढ़: छत्तीसगढ़ का चुनावी दंगल रोचक होता जा रहा है. बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. अब दूसरी लिस्ट जल्द ही आ सकती है. इस बीच बीजेपी की तरफ से छत्तीसगढ़ में दिग्गजों का दौरा हो रहा है. पीएम मोदी चुनावी साल में दूसरी बार छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी 14 सितंबर को रायगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं. इससे पहले वह सात जुलाई को रायपुर के दौरे पर आए थे.
6 हजार करोड़ से ज्यादा की देंगे सौगात: पीएम नरेंद्र मोदी इस बार छत्तीसगढ़ के दौरे पर प्रदेश को 6 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की सौगात देंगे. रेलवे परियोजना से जुड़े विकास कार्य को पीएम मोदी देश को समर्पित करेंगे. इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के नौ जिलों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक की भी आधारशिला रखेंगे. पीएम मोदी इस दौरे में एक लाख सिकल सेल परामर्श कार्डों का वितरण करेंगे.
छत्तीसगढ़ में नौ क्रिटिकल केयर ब्लॉक की होगी स्थापना:प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत दुर्ग, कोंडागांव, राजनांदगांव, गरियाबंद, जशपुर, सूरजपुर, सरगुजा, बस्तर और रायगढ़ जिलों में 210 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से नौ क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाए जाएंगे.