नई दिल्ली : काेराेना महामारी के हालात काे देखते हुए सभी राज्य अपने-अपने स्तर पर इससे निपटने और काेराेना की चेन काे ताेड़ने के लिए प्रयास कर रहे हैं.
राज्याें काे ताजा स्थिति काे जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार काे पंजाब, कर्नाटक, बिहार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की और उन्हाेंने कोविड-19 की स्थिति पर राज्य के ताजा हालात की जानकारी ली. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.
आपकाे बता दें कि पीएम मोदी महामारी की स्थिति का जायजा लेने और सुझाव देने के लिए पिछले कुछ दिनों से राज्य के मुख्यमंत्रियों और केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों से बात कर रहे हैं. मुख्यमंत्रियों ने उन्हें महामारी की दूसरी लहर से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी.