त्रिशूर (केरल) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के महिला सम्मेलन में भाग लेने के लिए केरल के त्रिशूर शहर पहुंचे तो उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. जनरल हॉस्पिटल जंक्शन से कार्यक्रम स्थल तक प्रधानमंत्री के लगभग दो किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर उत्साही भाजपा समर्थकों सहित हजारों लोग कतार में खड़े थे. राज्य भाजपा अध्यक्ष के. सुरेंद्रन, अभिनेता सुरेश गोपी और केरल भाजपा महिला मोर्चा की नेता निवेदिदा वाहन में मोदी के साथ मौजूद थीं.
लक्षद्वीप में विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत करने के बाद कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से कुट्टनाल्लोर स्थित हेलीपैड पर पहुंचे. वहां से, उनका काफिला त्रिशूर के हॉस्पिटल जंक्शन तक गया, जहां उन्होंने एक रोड शो शुरू किया. अपराह्न 3.40 बजे शुरू हुए रोड शो में प्रधानमंत्री एक खुले वाहन में सवार होकर सड़क के दोनों किनारे खड़ी भीड़ की ओर हाथ हिला रहे थे. विशेष रूप से युवा, मोदी की एक झलक पाने और उनका अभिवादन करने के लिए बहुमंजिला इमारतों की छतों और बालकनी में जमा हो गए.