नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लाला लाजपत राय की जयंती पर उन्हें याद किया और कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में उनके साहस, संघर्ष और समर्पण को देशवासी हमेशा याद रखेंगे. प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, 'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय को उनकी जयंती पर सादर नमन. स्वतंत्रता आंदोलन में उनके साहस, संघर्ष और समर्पण की कहानी को देशवासी हमेशा याद रखेंगे.
पीएम मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय को दी श्रद्धांजलि - लाला लाजपत राय जयंती
लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी, 1865 को हुआ था, जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वह लाल बाल पाल में से एक थे, यानी लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक और बिपिन चंद्र पाल.
स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय
बता दें, लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी, 1865 को हुआ था, जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वह लाल बाल पाल में से एक थे, यानी लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक और बिपिन चंद्र पाल. ये लोग समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने भारत को ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता दिलाने में महत्वूर्ण भूमिका निभाई थी.
आईएएनएस