दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी की बांग्लादेश यात्रा, प. बंगाल चुनाव से कैसा कनेक्शन ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26-27 मार्च को बांग्लादेश के दौरे पर होंगे. वह बांग्लादेश की स्वतंत्रता के स्वर्ण जयंती समारोह और इसके संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जयंती में शिरकत करेंगे. मोदी शतखीरा और गोपालगंज जिलों में दो हिंदू मंदिरों में भी जाएंगे. यहां मुख्य रूप से हिंदू मतुआ समुदाय के लोग रहते हैं. इस समुदाय के अधिकतर लोग पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. प. बंगाल में शनिवार को पहले चरण का चुनाव है. कुछ लोग मोदी की यात्रा को इससे जोड़कर भी देख रहे हैं.

Etv Bharat
पीएम मोदी (फाइल फोटो).

By

Published : Mar 25, 2021, 9:32 PM IST

Updated : Mar 26, 2021, 10:32 AM IST

हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26-27 मार्च को दो दिनों के बांग्लादेश के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ करने पर जोर रहेगा. कोरोना संक्रमण के बाद पीएम मोदी की यह पहली विदेश यात्रा है. उन्होंने एक ट्वीट भी किया है. इसके बावजूद सबसे अधिक चर्चा मतुआ समुदाय के सबसे पवित्र स्थल ओरकांडी को लेकर है. यहां मतुआ महासंघ के संस्थापक हरिचंद्र ठाकुर का मंदिर है. पं. बंगाल में मतुआ समुदाय करीब 70 सीटों पर अपना प्रभाव रखते हैं. शनिवार को प. बंगाल विधानसभा के पहले चरण का मतदान है. आइए एक नजर डालते हैं भारत-बांग्लादेश के संबंधों पर.

भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 में हुए सैन्य युद्ध की परिणति बांग्लादेश के रूप में देखने को मिली. तब से अब तक 50 साल बीत गए, लेकिन बांग्लादेश में उस खूनी संघर्ष के जख्म अब भी गहरे हैं. दिसंबर 1971 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पूर्वी पाकिस्तान के समर्थन में भारतीय सेना को भेजा था. 13 दिनों के युद्ध के बाद बांग्लादेश का जन्म हुआ. इस युद्ध को भुलाया नहीं जा सकता है. हिंसा के बाद आजादी मिली थी.

पश्चिमी पाकिस्तान का कुलीनतंत्र

पाकिस्तान ने कभी भी अपने ही पूर्वी इलाके (पूर्वी पाकिस्तान) को कभी तवज्जो नहीं दिया. सैन्य एवं नौकरशाही पर पश्चिमी पाकिस्तान का कुलीनतंत्र हावी रहा. बंगालियों की कोई दखल नहीं थी. 1970 में चुनाव में जीत हासिल करने के बावजूद पूर्वी पाकिस्तान के नेता शेख मुजीबुर रहमान को सरकार बनाने की इजाजत नहीं दी गई. उनकी पार्टी आवामी लीग को स्पष्ट बहुमत मिला था. पश्चिमी पाकिस्तान किसी बंगाली नेता को देश पर शासन करने देने के लिए तैयार नहीं था. उलटे जनरल याह्या खान ने पाकिस्तान की सेना को चढ़ाई के लिए भेज दिया.

पूर्वी पाकिस्तान में नरसंहार

पश्चिमी पाकिस्तान ने 26 मार्च 1971 को पूर्वी पाकिस्तान में ऑपरेशन सर्चलाइट की शुरुआत कर दी. करीब 30 लाख लोग मारे गए. महिलाओं के साथ रेप किया गया. बच्चों को मार दिया गया. यह एक तरीके का नरसंहार था.

पाकिस्तान के बढ़ते अत्याचार के खिलाफ इंदिरा गांधी ने हस्तक्षेप करने का फैसला किया. भारत ने अपनी सीमाएं खोल दीं. करीब एक करोड़ बांग्लादेशी भारत में शरण लेने के लिए आ गए.

भारत पर पाकिस्तान का हमला

पाकिस्तान ने तीन दिसंबर 1971 को पश्चिमी भारत के हवाई अड्डों पर हमला कर दिया. भारत ने अगले ही दिन चार दिसंबर को युद्ध की घोषणा कर दी. पाकिस्तान भारत के पश्चिमी इलाकों को टारजेट कर रहा था. लेकिन भारतीय जवानों ने उन्हें सफल होने नहीं दिया. भारत ने 15,010 किलोमीटर पाकिस्तानी जमीन कब्जे में कर लिया. 16 दिसंबर को भारत ने विजय की घोषणा कर दी. पूर्वी पाकिस्तान में तैनात पाकिस्तानी सैनिकों ने हथियार डाल दिए. इंदिरा गांधी ने इस दौरान दुनिया के नेताओं से पाकिस्तान पर दबाव बनाने की अपील की. उसके अत्याचारों को उजागर किया. इंदिरा ने संसद में बांग्लादेश को मान्यता देने की घोषणा की. शेख मुजीबुर रहमान स्वतंत्र बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति बने.

बांग्लादेश को मान्यता देने वाला पहला देश था भारत

बांग्लादेश को मान्यता देने वाला भारत पहला देश था. 1971 में स्वतंत्रता के बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित हुए. पिछले चार दशकों से दोनों देशों के बीच राजनयिक, आर्थिक, व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंध विकसित हुए है. दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए व्यापक संस्थागत ढांचे का निर्माण हुआ है.

मोदी के शपथग्रहण में बांग्लादेश के राष्ट्रपति

2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार अपने शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बांग्लादेश के राष्ट्रपति को आमंत्रित किया था. मोहम्मद हामिद 30 मई 2019 को शामिल भी हुए थे. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अक्टूबर 2019 में भारत की आधिकारिक यात्रा पर आई थीं. पीएम मोदी और शेख हसीना की मुलाकात संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र के मौके पर भी हुई.

शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संयुक्त रूप से 22 नवंबर 2019 को कोलकाता में भारत और बांग्लादेश के बीच ऐतिहासिक गुलाबी गेंद टेस्ट क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया था. इन उच्च-स्तरीय यात्राओं ने दोनों देशों के बीच बहुपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. दोनों प्रधानमंत्रियों ने मार्च 2019 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कई योजनाओं की शुरुआत की. भारत ने बांग्लादेश के लिए 500 ट्रकों, 300 डबल डेकर बसों और 200 एसी बसों के लिए लाइन ऑफ क्रेडिट जारी किया. नेशनल नॉलेज नेटवर्क को विस्तार करने का फैसला लिया गया. बांग्लादेश के पांच जिलों में 36 कम्युनिटी क्लिलनिक, 11 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और तीन अन्य प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी गई. रांची कृष्णा मिशन में विवेकानंद भवन का उद्घाटन, थोक एलपीजी का आयात और खुलना में कौशल विकास संस्थान का उद्घाटन किया गया.

भारत के विदेश मंत्री का बांग्लादेश दौरा

भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने अगस्त 2019 में ढाका का दौरा किया था. उन्होंने बांग्लादेश के प्रधान मंत्री और विदेश मंत्रियों से मुलाकात की. दक्षिण एशिया सहकारी पर्यावरण कार्यक्रम के गवर्निंग काउंसिल की 15वीं बैठक में भाग लेने के लिए प्रकाश जावड़ेकर नवंबर 2019 में ढाका गए थे. बांग्लादेश की ओर से वरिष्ठ मंत्री इन बैठक में शामिल हुए थे.

दोनों देशों के बीच उच्च-स्तरीय यात्राओं और आदान-प्रदानों के अलावा, द्विपक्षीय स्तर पर होने वाले बैठकों में भाग लेने के लिए वरिष्ठ आधिकारिक स्तर पर विभिन्न दौरे भी हुए हैं. पर्यटन, स्वास्थ्य और शिक्षा के पारंपरिक क्षेत्रों से लेकर परमाणु विज्ञान, अंतरिक्ष और सूचना प्रौद्योगिकी के विषयों को लेकर बैठक हुई. 2019 में विभिन्न अवसरों पर दोनों देशों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के लिए 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.

ओरकांडी में पीएम मोदी

जिस दिन पश्चिम बंगाल में पहले चरण का चुनाव होगा, उस दिन पीएम मोदी बांग्लादेश में होंगे. वह मतुआ समुदाय के सबसे पवित्र स्थल ओरकांडी में मौजूद रहेंगे. ओरकांडी बांग्लादेश के गोपालगंज जिले में है. प. बंगाल में भाजपा पूरा जोर लगा रही है. पिछली बार विधानसभा चुनाव में भाजपा को मात्र तीन सीटें मिली थीं. एक सामान्य आकलन के अनुसार मतुआ समुदाय के लोग कम से कम 70 सीटों पर अपना प्रभाव रखते हैं. भाजपा की रणनीति इन्हें साधने में है. लोकसभा चुनाव के दौरान मतुआ समुदाय ने भाजपा के पक्ष में वोट दिया था.

मतुआ समुदाय सीएए का पक्षधर है

भाजपा ने प.बंगाल के लिए जारी संकल्प पत्र में सीएए लागू करने की बात कही है. मतुआ समुदाय सीएए का लंबे समय से इंतजार कर रहा है.

मुजीबुर रहमान की जन्मशती में शामिल होंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी शेख मुजीबुर रहमान की जन्मशती में शामिल होने के लिए बांग्लादेश जा रहे हैं. मोदी ढाका के शतखीरा स्थित जेसोरेश्वरी काली मंदिर भी जाएंगे. इसके भी राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं.

2015 में मोदी दक्षिणेश्वरी मंदिर गए थे. तब उनके साथ ममता बनर्जी भी थीं.

सीएए को लेकर बांग्लादेश बहुत ही संवेदनशील है. इसके तहत बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आने वाले धार्मिक अल्पसंख्यकों को भारत नागरिकता प्रदान करेगा. मतुआ समुदाय का भाजपा पर जबरदस्त दबाव है, कि वे जल्द से जल्द सीएए को लागू करें. देरी होने की वजह से मतुआ समुदाय उनसे नाराज हो सकता है. भाजपा चाहती है कि वैसी स्थिति न आए.

कौन हैं मतुआ

1860 के आसपास सुधारवादी आंदोलन चलाने वाले हरिचंद ठाकुर मतुआ समुदाय के संस्थापक माने जाते हैं. मतुआ समुदाय का सबसे पवित्र स्थल ओरकांडी है. यहीं पर हरिचंद ठाकुर का निधन हुआ था. तब से मतुआ समुदाय के लिए यह तीर्थस्थल की तरह है. मतुआ महासंघ नामशूद्र समुदाय का सर्वोच्च निकाय है.

Last Updated : Mar 26, 2021, 10:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details