नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी गोवा के स्वास्थ्यकर्मियों और टीकाकरण के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम संवाद कर रहे हैं. इस मौके पर गोवा के सीएम प्रमोद सावंत भी मौजूद हैं.
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि हमने कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ को 100 प्रतिशत पूरा कर दिया है. आपसे और केंद्र सरकार से सहयोग मिला इसलिए हम यह कर पाए. उन्होंने कहा कि हमने लगभग 42% कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज़ अब तक दी है. हमने वैक्सीन की बर्बादी बिल्कुल भी नहीं की है. इस जानकारी पर पीएम मोदी ने खुशी जताते हुए कहा कि गोवा के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को वैक्सीन की एक डोज लग चुकी है. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ये बहुत बड़ी बात है. इसके लिए गोवा के सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई.
उन्होंने सभी को श्री गणेश पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं भी दीं. पीएम मोदी ने कहा कि कल अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर बप्पा को विदाई देंगे. हाथों में अनंत सूत्र भी बाधेंगे. अनंत सूत्र यानी जीवन में सुख, समृद्धि और लंबी आयु का आशीर्वाद. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि इस पावन दिन से पहले गोवा के लोगों ने अपने हाथों पर 'जीवन रक्षा सूत्र' यानी वैक्सीन लगाने का काम पूरा कर लिया है.
गोवा के स्वास्थ्यकर्मियों से बात करते हुए पीएम ने कहा कि बीते कुछ महीनों में गोवा ने भारी बारिश, साइक्लोन, बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के साथ भी बड़ी बहादुरी से लड़ाई लड़ी है. इन प्राकृतिक चुनौतियों के बीच कोरोना टीकाकरण की रफ्तार को बनाए रखने के लिए सभी कोरोना वॉरियर्स का, स्वास्थ्य कर्मियों का, टीम गोवा का मैं अभिनंदन करता हूं. इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि मैं देश के सभी डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ, प्रशासन से जुड़े लोगों की भी सराहना करना चाहता हूं. आप सभी के प्रयासों से कल भारत ने एक ही दिन में ढाई करोड़ से भी अधिक लोगों को वैक्सीन देने का रिकॉर्ड बनाया है.