दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM Modi In Vadodara: विपक्ष ने तीन दशक तक महिला आरक्षण विधेयक रोके रखा: प्रधानमंत्री मोदी - Nari Shakti Vandan program in Vadodara

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में आरोप लगाया कि विपक्षी दलों ने महिला आरक्षण विधेयक को तीन दशक तक रोके रखा. उन्होंने कहा कि जब यह विधेयक पारित हो गया है तो उनके द्वारा महिलाओं को जाति एवं धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश की जा रही है.

Prime Minister Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

By PTI

Published : Sep 27, 2023, 7:59 PM IST

Updated : Sep 27, 2023, 8:27 PM IST

देखें वीडियो

वड़ोदरा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को आरोप लगाया कि विपक्षी दलों ने महिला आरक्षण विधेयक को तीन दशक तक रोके रखा और जब यह विधेयक पारित हो गया है तो वे महिलाओं को जाति एवं धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी संसद के दोनों सदनों में विधेयक पारित होने पर उन्हें धन्यवाद देने के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

मोदी ने नवलाखी मैदान में हजारों महिलाओं की उपस्थिति वाले नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में कहा, 'विपक्ष ने महिला आरक्षण विधेयक को तीन दशक तक रोके रखा, उनका ट्रैक रिकॉर्ड देखिए. जब विधेयक पारित हो गया तो वे महिलाओं को जाति और धर्म के नाम पर विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं.' यह दावा करते हुए कि विपक्षी दलों ने अनिच्छा से विधेयक का समर्थन किया, उन्होंने कहा, 'मैं महिलाओं से आग्रह करता हूं कि वे उन लोगों से सतर्क रहें.'

पीएम मोदी ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के साथ वडोदरा में रोड शो किया गया. पीएम मोदी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए देश में किए गए प्रयासों में वडोदरा को मील का पत्थर माना जाता है. तत्कालीन सरकार ने लड़कियों को निःशुल्क शिक्षा देना अनिवार्य कर दिया था. उन्होंने कहा कि गुजरात मॉडल की चर्चा देश-दुनिया में हमेशा होती रहती है. देश ने आपके बेटे पर भरोसा किया है. गुजरात के विकास मॉडल की सबसे बड़ी ताकत हमारी बहनें और माताएं हैं.

उन्होंने कहा कि आप में से कई बहनें जानती हैं कि 20 साल पहले महिला साक्षरता दर इतनी कम थी कि हम सभी चिंतित थे. पहले बहनें बीमार होती थीं तो घर में किसी को खबर नहीं होने देती थीं. क्योंकि, हॉस्पिटल में खर्चा होगा. जब आपका बेटा दिल्ली पहुंचा तो सबसे पहले उसने आयुष्मान कार्ड दिया. कोरोना काल में करोड़ों गरीबों को मुफ्त में अनाज दिया और घर का चूल्हा जलाया पहली बार स्त्री ऊर्जा समस्याओं को सुलझाने और सपनों को पूरा करने की ओर गई है. पीएम मोदी ने कहा कि गठबंधन ने महिला आरक्षण बिल का पूरे दिल से समर्थन नहीं किया इससे सावधान रहें, यह INDIA नहीं है, बल्कि एक घमंडिया गठबंधन है.

ये भी पढ़ें

PM Modi Visits Gujarat: बोडेली में पीएम मोदी का संबोधन, कहा- मेरे नाम से कोई घर नहीं, लेकिन मेरी सरकार ने...

PM Modi Gujarat Visit : भारत जल्द ही दुनिया की आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरेगा: प्रधानमंत्री मोदी

Last Updated : Sep 27, 2023, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details