दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल को दूसरा घर मानते हैं प्रधानमंत्री, भोजन में परोसे जाएंगे विशेष पकवान - PM Modi favorite himachal dish

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल दौरे पर हैं. भाजपा में संगठन कार्यकर्ता रहने के दौरान नरेंद्र मोदी हिमाचल भाजपा के प्रभारी रह चुके हैं. आज उनके दौरे को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी को भोजन में विशेष पकवान परोसे जाएंगे. मंडी में खुद पीएम मोदी ने अपने पसंदीदा पकवान का जिक्र किया.

special-himachali-dishes-for-pm-modi
पीएम के लिए हिमाचली पकवान

By

Published : Dec 27, 2021, 2:02 PM IST

मंडी :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए हिमाचल के खास व्यंजन तैयार किए गए हैं. प्रधानमंत्री की भोजन की थाली में हिमाचली छौंक नजर आएगा, यानी इसमें हिमाचल के खास व्यंजन परोसे जाएंगे. मंडी की सेपू बड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काफी (PM Modi favorite himachal dish) पसंद है और कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंडयाली धाम और (Mandi rally of PM Modi) सेपू बड़ी का जिक्र (special himachali dishes prepared for modi) भी कर चुके हैं.

मंडी में पीएम की जनसभा से पहले करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ. प्रधानमंत्री ने मंडी की जनसभा में अपने पसंदीदा पकवान का जिक्र किया.

हिमाचल को दूसरा घर मानते हैं प्रधानमंत्री, खुद बताई भोजन की पसंद

प्रधानमंत्री को मंडयाली धाम (himachal Mandyali Dham) में परोसी जाने वाली सेपू बड़ी के साथ कांगड़ा की कड़ी, चंबा के राजमाह का मदरा, कुल्लू की गुच्छी का मदरा सहित 10 प्रकार के व्यंजन परोसे (Mandi rally of PM Modi) जाएंगे.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा सरकार के 4 साल पूरा होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके अलावा पीएम मोदी ने इन्वेस्टर मीट की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में भी भाग लिया.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi in Himachal) हिमाचल भाजपा के प्रभारी रह चुके हैं और वे हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भी हिमाचल में परोसे जाने वाले व्यंजनों को नहीं भूले हैं. जिनमें से एक मंड्याली धाम में परोसे जाने वाली सेपू बड़ी (PM's favorite Sepu Badi) भी है.

ये भी पढ़ें:PM Modi Himachal visit : करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण

मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के अलावा करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details