दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM Modis Egypt Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मिस्र की राजकीय यात्रा पर काहिरा पहुंचे, पीएम मुस्तफा से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मिस्र की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर काहिरा पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत करने के साथ ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली से मुलाकात की.

PM Arrives In Cairo For Two Day State Visit updates
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मिस्र की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर काहिरा पहुंचे

By

Published : Jun 24, 2023, 6:19 PM IST

Updated : Jun 24, 2023, 9:48 PM IST

काहिरा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार को मिस्र की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर काहिरा पहुंचे. इस दौरान वह दोनों देशों के रणनीतिक संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी सहित मिस्र के नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे. मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अल-सिसी के निमंत्रण पर मिस्र का दौरा कर रहे हैं. खास गर्मजोशी दिखाते हुए मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली ने यहां हवाई अड्डे पर मोदी का स्वागत किया.

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर उनका औपचारिक स्वागत किया गया और 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया. पिछले 26 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की मिस्र की यह पहली यात्रा है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली से मुलाकात की. मोदी रविवार को मिस्र के राष्ट्रपति अल-सिसी से मुलाकात करेंगे. मोदी अपने समकक्ष मैडबौली के नेतृत्व में मिस्र मंत्रिमंडल के साथ भारत पर केंद्रित एक गोलमेज चर्चा में शामिल होंगे. मोदी मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती डॉ शॉकी इब्राहिम अब्देल-करीम आलम से मुलाकात करेंगे और बाद में मिस्र के प्रमुख बुद्धिजीवियों के साथ चर्चा करेंगे.

वहीं मिस्र पहुंचने पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'मुझे विश्वास है कि इस यात्रा से मिस्र के साथ भारत के रिश्ते मजबूत होंगे. मैं राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के साथ बातचीत और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं.' साथ ही पीएम मोदी ने अपने समकक्ष मुस्तफा मैडबोली को धन्यवाद दिया है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'हवाईअड्डे पर मेरा विशेष स्वागत करने के लिए मैं प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली को धन्यवाद देता हूं. भारत-मिस्र के संबंध फलें-फूलें और हमारे देशों के लोगों को लाभान्वित करें.'

मोदी रविवार को दाऊदी बोहरा समुदाय की मदद से बहाल की गई 11वीं सदी की अल-हकीम मस्जिद भी जाएंगे. मस्जिद का निर्माण फातिमिद वंश के शासन के दौरान किया गया था. भारत में बोहरा समुदाय वास्तव में फातिमिद वंश से उत्पन्न हुआ था और उन्होंने 1970 के दशक से मस्जिद का नवीकरण कराया.

काहिरा में अपने प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री 'हेलियोपोलिस कॉमनवेल्थ वॉर ग्रेव सीमेट्री' का दौरा करेंगे, जो एक पवित्र स्थल है और प्रथम विश्व युद्ध के दौरान मिस्र तथा फलस्तीन में सेवा करने वाले एवं शहीद हुए भारतीय सेना के लगभग 3,799 सैनिकों की याद में बनाया गया स्मारक है.

इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति अल-सिसी भारत यात्रा पर आए थे. उनके दौरे के छह महीने के भीतर प्रधानमंत्री की मिस्र की यात्रा हो रही है. अल-सिसी का सितंबर में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत की यात्रा करने का कार्यक्रम है जहां मिस्र को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काहिरा पहुंचने के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पीएम मोदी की मिस्र की पहली द्विपक्षीय यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

ये भी पढ़ें - PM Modis Egypt Visit : काहिरा में 1000 साल पुरानी मस्जिद में जाएंगे पीएम मोदी

(इनपुट-भाषा)

Last Updated : Jun 24, 2023, 9:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details