दिल्ली

delhi

पीएम मोदी और बोरिस जॉनसन के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर

By

Published : Apr 22, 2022, 1:32 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन के बीच नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में बैठक हुई. बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने कई समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये.

PM Modi and UK PM Johnson talks at Hyderabad House
हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी और यूके के पीएम जॉनसन की बातचीत

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत दौरे पर आए अपने ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जॉनसन के साथ हैदराबाद हाउस में बैठक हुई. इस बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये. यूक्रेन युद्ध मुद्दे को लेकर भी दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई. बैठक के बाद दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से मीडिया को संबोधित किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हमने यूक्रेन में तुरंत युद्धविराम और समस्या के समाधान के लिए डायलॉग और डिप्लोमेसी पर बल दिया. हमने सभी देशों की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के सम्मान का महत्त्व भी दोहराया.' वहीं,ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा, 'आज हमारी शानदार बातचीत हुई और हमने अपने रिश्ते को हर तरह से मजबूत किया है. भारत और ब्रिटेन के बीच साझेदारी हमारे समय की परिभाषित दोस्ती में से एक है.'

अपडेट जारी है...

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details