नई दिल्ली :दलित नेता एवं लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) (लोजपा) के संस्थापक राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज (सोमवार) कहा कि जनसेवा और वंचितों, दलितों को सशक्त बनाने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा.
पीएम मोदी (Prime Minister Modi) के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री रहे पासवान का पिछले साल अक्टूबर में निधन हो गया था. वह सबसे अनुभवी सांसदों में से एक थे और उन्होंने समाजवादी समूहों से लेकर कांग्रेस और भाजपा समेत विभिन्न दलों की सरकारों में मंत्री के रूप में सेवा दी.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, आज मेरे मित्र दिवंगत राम विलास पासवान की जन्म जयंती है. आज उनकी कमी बहुत खल रही है. वह भारत के सबसे अधिक अनुभवी सांसदों और प्रशासकों में से एक थे. जनसेवा और वंचितों के सशक्तीकरण में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा.
दिवंगत राम विलास पासवान की जयंती पर उनके पुत्र और पार्टी नेता चिराग पासवान ने अपनी मां और परिवार के सदस्यों के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी और 'पासवान' नाम की किताब का विमोचन किया.