नई दिल्ली :भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीत लिया है. पहले राउंड में उन्होंने 87 मीटर दूर भाला फेंका था. भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज ने देश को गोल्ड दिलाया है. इसके बाद बधाइयों का तांता लग गया है. नीरज की इस जीत के बाद उनके घर पानीपत जश्न का माहौल है. उनका मुकाबला शुरू होने से पहले ही पूरे इलाके के लोग घर के बाहर लगी एक बड़ी स्क्रीन के सामने आंखे जमाए बैठे थे.
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के पिता ने कहा, मुझे बहुत खुशी है कि मेरे बेटे के प्रयास से देश का सपना पूरा हुआ है. उसका (नीरज) प्रशिक्षण का स्तर देखकर हमें इस पदक पर यकीन हो गया था.
पीएम मोदी ने बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, टोक्यो में इतिहास रचा गया है! आज जो नीरज ने हासिल किया है उसे हमेशा याद किया जाएगा. युवा नीरज ने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने उल्लेखनीय जुनून के साथ खेला और अद्वितीय धैर्य दिखाया. गोल्ड जीतने के लिए उन्हें बधाई.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, नीरज चोपड़ा की अभूतपूर्व जीत! आपका भाला फेंक में सोना जीतना बाधाओं को तोड़ता है और इतिहास रचता है. आपने अपने पहले ओलंपिक में भारत को पहली बार ट्रैक और फील्ड में पदक दिलाया है. यह हमारे युवाओं को प्रेरणा देगा. भारत उत्साहित है. हार्दिक बधाई.
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने लिखा, भारत का ओलंपिक इतिहास लिखा गया है, आपका शानदार थ्रो तारीफों का हकदार है. आपका नाम इतिहास की किताबों में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो जाएगा.
लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, तोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने आखिर देश को वह स्वर्णिम पल दे दिया जिसका सभी को इंतज़ार था. भाला फेंक में उनका गोल्ड मैडल उस नए भारत की क्षमताओं का प्रतीक है जिसमें हमारे युवा असंभव को संभव करने के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाते हैं. नीरज बहुत-बहुत बधाई.