दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अटल जयंती पर नमन, राष्ट्रपति-पीएम मोदी ने 'सदैव अटल' स्मारक पर दी श्रद्धांजलि - Atal Bihari Vajpayee

भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेई की 96वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.

NAT-HN-pm modi and bjp leaders pays tribute to Atal Bihari Vajpayee on his 96th birth anniversary-desk
NAT-HN-pm modi and bjp leaders pays tribute to Atal Bihari Vajpayee on his 96th birth anniversary-desk

By

Published : Dec 25, 2020, 8:55 AM IST

Updated : Dec 25, 2020, 9:41 AM IST

नई दिल्ली :पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेई की 96वी जयंती के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने 'सदैव अटल' स्मारक पहुंचकर वाजपेई को श्रद्धांजलि दी.

इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती पर उन्हें सदैव अटल समाधि पर श्रद्धांजलि दी.

राष्ट्रपति और पीएम ने दी श्रद्धांजलि

इससे पहले मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि वाजपेयी के दूरदर्शी नेतृत्व ने देश को विकास की अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाया.

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन. एक सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए उनके प्रयासों को सदैव स्मरण किया जाएगा.

पढ़ें :किसानों से संवाद करेंगे पीएम मोदी, नौ करोड़ अन्नदाताओं के खाते में जमा होंगे ₹18 हजार करोड़

वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था. वह जनसंघ और भाजपा के संस्थापक सदस्य थे. पार्टी को कामयाबी के शिखर पर ले जाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी. नब्बे के दशक में वह पार्टी का मुख्य चेहरा बनकर उभरे और पहली बार पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनी.

प्रधानमंत्री के तौर पर वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान देश में उदारीकरण को बढ़ावा मिला और बुनियादी ढांचे, विकास को गति मिली.

Last Updated : Dec 25, 2020, 9:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details