नई दिल्ली :भाजपा संसदीय बोर्ड ने जी20 शिखर सम्मेलन की 'ऐतिहासिक और अभूतपूर्व' सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए प्रस्ताव पारित किया. इसके अलावा प्रस्ताव में कहा गया कि जी20 शिखर सम्मेलन भारत की कूटनीति में महत्वपूर्ण अध्याय, वैश्विक स्तर पर भारत की पहचान को लेकर क्रांतिकारी क्षण है. इससे पहले प्रधानमंत्री बुधवार शाम को भाजपा के मुख्यालय पहुंचे, जहां उनका फूलों से स्वागत किया गया. पार्टी मुख्यालय में पीएम मोदी के आने का इंतजार कर रहे कार्यकर्ताओं का उन्होंने हाथ हिलाकर अभिवादन किया. वहीं, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका गुलदस्ता से भव्य स्वागत किया.
इसके अलावा भाजपा के प्रस्ताव में कहा गया है कि जी20 शिखर सम्मेलन व्यापक मुद्दों चाहे अर्थव्यवस्था हो, भू राजनीति हो, प्रौद्योगिकी हो या अन्य विषय हों, पर दुनिया को साथ लाया. साथ ही जी20 शिखर सम्मेलन व्यापक मुद्दों चाहे अर्थव्यवस्था हो, भू राजनीति हो, प्रौद्योगिकी हो या अन्य विषय हों, पर दुनिया को साथ लाया.
दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद पीएम मोदी की पार्टी कार्यालय का यह पहला दौरा होगा. इस शिखर सम्मेलन को एक बेहद सफल कार्यक्रम के रूप में देखा जा रहा है और इसके लिए विश्व के नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना भी की है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ चुनाव पर पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले नेता-मंत्रियों का आना शुरू हो गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भाजपा मुख्यालय पहुंच गए हैं.