दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM Modi BJP HQ Visit : भाजपा ने जी-20 शिखर सम्मेलन की ऐतिहासिक सफलता के लिए पीएम मोदी की प्रशंसा में प्रस्ताव पारित किया,पार्टी मुख्यालय में पीएम का जोरदार स्वागत - PM Modi Delhi Visit Updates

भाजपा संसदीय बोर्ड ने जी20 शिखर सम्मेलन की ऐतिहासिक और अभूतपूर्व सफलता के लिए पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया. इससे पहले भारत में भाजपा मुख्यालय पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फूलों से स्वागत किया गया. उनके स्वागत में समर्थकों ने 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By PTI

Published : Sep 13, 2023, 5:12 PM IST

Updated : Sep 13, 2023, 10:51 PM IST

देखें वीडियो
भाजपा कार्यालय में तैयारियां

नई दिल्ली :भाजपा संसदीय बोर्ड ने जी20 शिखर सम्मेलन की 'ऐतिहासिक और अभूतपूर्व' सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए प्रस्ताव पारित किया. इसके अलावा प्रस्ताव में कहा गया कि जी20 शिखर सम्मेलन भारत की कूटनीति में महत्वपूर्ण अध्याय, वैश्विक स्तर पर भारत की पहचान को लेकर क्रांतिकारी क्षण है. इससे पहले प्रधानमंत्री बुधवार शाम को भाजपा के मुख्यालय पहुंचे, जहां उनका फूलों से स्वागत किया गया. पार्टी मुख्यालय में पीएम मोदी के आने का इंतजार कर रहे कार्यकर्ताओं का उन्होंने हाथ हिलाकर अभिवादन किया. वहीं, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका गुलदस्ता से भव्य स्वागत किया.

इसके अलावा भाजपा के प्रस्ताव में कहा गया है कि जी20 शिखर सम्मेलन व्यापक मुद्दों चाहे अर्थव्यवस्था हो, भू राजनीति हो, प्रौद्योगिकी हो या अन्य विषय हों, पर दुनिया को साथ लाया. साथ ही जी20 शिखर सम्मेलन व्यापक मुद्दों चाहे अर्थव्यवस्था हो, भू राजनीति हो, प्रौद्योगिकी हो या अन्य विषय हों, पर दुनिया को साथ लाया.

दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद पीएम मोदी की पार्टी कार्यालय का यह पहला दौरा होगा. इस शिखर सम्मेलन को एक बेहद सफल कार्यक्रम के रूप में देखा जा रहा है और इसके लिए विश्व के नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना भी की है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ चुनाव पर पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले नेता-मंत्रियों का आना शुरू हो गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भाजपा मुख्यालय पहुंच गए हैं.

भाजपा अक्सर अपने राजनीतिक संवाद में मोदी के नेतृत्व की वैश्विक मान्यता और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के बढ़े हुए कद को प्रमुखता से उठाती रही है. यह एक ऐसा मुद्दा है जो जी20 की बैठक के बाद पार्टी नेताओं की ओर से और भी प्रमुखता से उठाया जा सकता है. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श करने के लिए होगी. मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह तथा पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता सीईसी के सदस्य हैं. सूत्रों का कहना है कि सीईसी में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम तय किए जा सकते हैं.

पढ़ें :PM Modi be welcomed: जी20 के सफल आयोजन पर पीएम मोदी का BJP मुख्यालय में स्वागत आज

सीईसी ने पिछले महीने बैठक की थी और मध्य प्रदेश में 39 सीटों और छत्तीसगढ़ के लिए 21 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. ये ऐसी सीटें थीं जहां भाजपा को पिछले चुनावों में पराजय का सामना करना पड़ा था. अपनी परंपरा से हटते हुए भाजपा ने इस बार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने से काफी पहले ही अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा शुरू कर दी है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं, जो 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले विधानसभा चुनावों का अंतिम दौर है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 13, 2023, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details