नई दिल्ली : हमारे देश में हर तरह के तीज त्योहार व धार्मिक अनुष्ठानों को करने की परंपरा है. हर एक का अपना एक खास महत्व है और उसको एक विशेष तरीके से मनाया जाता है. इसी तरह का एक खास धार्मिक अनुष्ठान और श्राद्ध कार्यक्रम हिन्दू धर्म के मानने वाले लोगों के द्वारा मनाया जाता है, लोग अपने पितरों से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पितृ पक्ष (Pitru Paksha 2022) के महीने में श्राद्ध और तर्पण किया करते हैं. इस दौरान विधि-विधान से पितरों को याद करते हुए उनके लिए तमाम तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं.
देश में हिंदू धर्म को मानने वाले पितृ पक्ष (Pitru Paksha 2022) को श्राद्ध पक्ष के नाम से पुकारते हैं. पितृ पक्ष में लगभग 15 दिनों कर पितरों का श्राद्ध और तर्पण किया जाता है, ताकि हम अपने पितरों के प्रति आवश्यक कार्यों को संपन्न कर सकें. पितृ पक्ष की शुरुआत भाद्र मास में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से होती है. आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि तक पितृ पक्ष चलता है. इसके बाद पितृ पक्ष समापन के अगले दिन से ही शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो जाती है. इस साल पितृ पक्ष 25 सितंबर 2022 को खत्म हो रहा है और शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर से प्रारंभ हो रही है.
हमारी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पितृ पक्ष के दौरान पितर संबंधित कार्य करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है और इसीलिए लोग अपने पूर्वजों को याद करके इस धार्मिक अनुष्ठान को करते हैं. पितृ पक्ष 2022 के अवसर पर जानने की कोशिश करते हैं कि अबकी बार श्राद्ध की तिथियां कौन कौन सी हैं और कब इसकी पूर्णाहुति होगी.
पितृ पक्ष आरंभ और समापन (Pitru Paksha 2022 Important Dates and Muhurt )
पितृ पक्ष 2022 की शुरुआत अबकी बार 10 सितंबर 2022 को हो रही है, जबकि 25 सितंबर 2022 को पितृ पक्ष का समापन हो जाएगा. वैसे को लोग पूर्वजों के लिए मृत्यु की तिथि के अनुसार श्राद्ध करने का प्राविधान है. लेकिन अगर किसी मृत व्यक्ति की तिथि ज्ञात न हो तो ऐसी स्थिति में अमावस्या तिथि पर श्राद्ध किया जाता है. इस दिन सर्वपितृ श्राद्ध योग माना जाता है.
इसे भी पढ़ें : पितृ पक्ष में क्यों करते हैं गीता के सातवें अध्याय का पाठ, जानिए
पितृ पक्ष 2022 में श्राद्ध की तिथियां
पूर्णिमा श्राद्ध : 10 सितंबर 2022
प्रतिपदा श्राद्ध : 10 सितंबर 2022
द्वितीया श्राद्ध : 11 सितंबर 2022
तृतीया श्राद्ध : 12 सितंबर 2022
चतुर्थी श्राद्ध : 13 सितंबर 2022
पंचमी श्राद्ध : 14 सितंबर 2022