अगरतला : त्रिपुरा में ब्रू शरणार्थियों का दूसरे चरण में पूनर्वास शुरू हो गया है. कैम्पों में रह रहे 97 परिवारों को इस प्रक्रिया के तहत उनके स्थायी घरों में स्थानांतरित कराया गया. मुख्यमंत्री बिपल्ब कुमार देब ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ब्रू शरणार्थियों के पूर्नवास की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कंचनपुर से ब्रू परिवारों के पुनर्वास की प्रक्रिया का दूसरा चरण आज शुरू हो गया है. 97 परिवारों को धलाई जिले में स्थानांतरित कराया गया है. मैं उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.
सीएम देब ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी ट्वीट कर धन्यवाद दिया और कहा कि COVID-19 महामारी के बीच इस योजना को संभव बनाने के लिए मैं उनका तहेदिल से धन्यवाद देता हूं.