दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी जारी, जानें आज का रेट - petrol diesel price hike today

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल का भाव 118.83 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है, जबकि डीजल 103.07 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. मुंबई में आज पेट्रोल के दाम में 84 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 43 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है.

Petrol Diesel Price
पेट्रोल डीजल के दाम

By

Published : Apr 4, 2022, 7:37 AM IST

Updated : Apr 4, 2022, 11:22 AM IST

हैदराबाद : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला जारी है. सोमवार को तेल विपणन कंपनियों ने एक बार फिर ईंधन के दाम में बढ़ोतरी की. दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के भाव में 40 पैसे की वृद्धि हुई है, जबकि मुंबई में पेट्रोल के दाम में 84 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. दो सप्ताह से भी कम समय में कुल 8.40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की तरफ से जारी मूल्य संबंधी अधिसूचना के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.41 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 103.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.67 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 95.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल का भाव 118.83 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है, जबकि डीजल 103.07 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. मुंबई में आज डीजल के दाम में 43 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है.

श्रीगंगानगर में पेट्रोल 121.13 रुपये प्रति लीटर
राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल की कीमत में 44 पैसे और डीजल की कीमत में 41 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद जयपुर में पेट्रोल की कीमत 116.27 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल की कीमत 99.29 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई. IOCL के मुताबिक, राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल अब 121.13 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है, जबकि डीजल 103.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में देश भर में वृद्धि की गई है, लेकिन इनके दाम स्थानीय कर के आधार पर अलग-अलग राज्यों में भिन्न हैं. पेट्रोल तथा डीजल की कीमतें करीब साढ़े चार महीने तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं. तब से नौवीं बार कीमतों में वृद्धि की गई है. पेट्रोल और डीज़ल की कीमत में अब तक कुल 8.40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.

यह भी पढ़ें- Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम 80 पैसे बढ़े, जानें आज का रेट

Last Updated : Apr 4, 2022, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details