नई दिल्ली: देश में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार आसमान पर बने हुए हैं. हर दिन पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ रहे हैं. तेल कंपनियों ने शनिवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए हैं.
जानकारी के मुताबिक पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार चौथे दिन 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि के बाद देश भर में पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं. पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत रिकॉर्ड 107.24 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 113.12 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में डीजल अब 104 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है जबकि राष्ट्रीय दिल्ली में डीजल की कीमत 95.97 रुपये प्रति लीटर है.
मध्य प्रदेश के बालाघाट में पेट्रोल 118 रुपये प्रति लीटर के पार
शनिवार को अनूपपुर जिले में पेट्रोल की कीमत 119 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 108 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई. वहीं, बालाघाट में पेट्रोल का मूल्य ₹118.25 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल के लिए ₹107.46 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगती आग से जनता परेशान है.
महानगरों में पेट्रोल और डीजल के आज के दाम
शहर का नाम | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 107.24 | 95.97 |
मुंबई | 113.12 | 104.00 |
कोलकाता | 107.78 | 99.08 |
चेन्नई | 104.27 | 100.25 |
अक्टूबर में पेट्रोल-डीजल के भाव में रिकॉर्ड बढ़ोतरी