राजगढ़ (मध्य प्रदेश):देश में कोरोना की मार से बचने के लिए टीकों के लिए मारामारी हो रही है. लेकिन कई लोग अभी भी अंधविश्वास के सहारे इस मर्ज का इलाज ढूंढ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से सामने आया है.
देवी के पानी से कोरोना का इलाज
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के खुजनेर थाना इलाके के चाटू खेड़ा में आस्था के नाम पर अंधविश्वास फैलाया जा रहा है. सरकार ने 1 जून से मध्य प्रदेश के कई जिलों में कोरोना कर्फ्यू में राहत देते हुए लॉकडाउन खोला गया था. कई जिलों में राहत दी गई थी. इस राहत के बाद कई जगहों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है. ऐसा ही एक मामला राजगढ़ जिले में भी आया है. यहां अंधविश्वास के नाम पर लोग एक जगह सैकड़ों की तादाद में इकट्ठा हो गए. चाटू खेड़ा गांव में लोग कोरोना वायरस से बेफिक्र होकर एक देवस्थल के चारों तरफ जुट गए. चर्चा थी कि मंदिर पर दो महिलाओं में देवता आए हैं.
ऐसे कोरोना भागेगा या और फैलेगा