गुवाहाटी : असम के बागजान स्थित तेल कुएं में पिछले पांच माह से आग लगी थी. आग को बुझाने के लिए कनाडा से स्नबिंग मशीन लाई गई थी. लगातार पांच महिने जलने के बाद आग पर 15 नवंबर को काबू पा लिया गया था. इस आग न सिर्फ आस-पास के पारिस्थितिकी तंत्र को गहरी क्षति पहुंचाई है बल्कि कई सौ लोगों का इस आग ने सब कुछ तबाह कर दिया है.
ऑयल इंडिया लिमिटेड ने प्रभावित लोगों को मुआवजा आद करने की बात कही है. हालांकि कुछ स्थानीय लोगों का दावा है कि उन्हें अभी तक मुआवजे की राशि नहीं मिली है. रोंगाओरा गांव के कुछ लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर भूख हड़ताल शुरू कर दी है. बता दें कि बागजान गांव के लोगों को मुआवजा मिल चुका है. लेकिन कुछ अन्य गावों के लोगों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है.
बागजान में स्थित तेल के कुएं में इस वर्ष 27 मई को आग लग गई थी. इस आग में वहां रहने वालों का सब कुछ खाक हो गया. आग ने क्षेत्र के पारिस्थितिकी तंत्र को भी प्रभावित किया है. कुएं से बहते तेल और आग से निकलते जहरीले धुएं के कारण अनगिनत जानवर, चिड़ियाएं और मछलियां मारी गई थीं. आग से हुई तबाही ने लोगों की आजिविका के साधनों को भी छीन लिया है.