दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महबूबा मुफ्ती को फ्लैट खाली करने का आदेश, पूर्व सीएम ने केंद्र सरकार पर बोला हमला - कश्मीर मुद्दे का हल

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर फिर से हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार कश्मीर मुद्दे का हल नहीं निकालती है, तब तक राज्य में शांति नहीं आ सकती है. आपको बता दें कि महबूबा मुफ्ती और तीन पूर्व विधायकों को अनंतनाग जिले में 24 घंटे के अंदर सरकारी आवास खाली करने को कहा गया है.

mehbooba mufti, ex cm, jammu kashmir
महबूबा मुफ्ती, पूर्व सीएम, जम्मू कश्मीर

By

Published : Nov 27, 2022, 2:00 PM IST

Updated : Nov 27, 2022, 7:27 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और तीन पूर्व विधायकों को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में 24 घंटे के भीतर सरकारी आवास खाली करने को कहा गया है. अधिकारियों ने कहा कि महबूबा मुफ्ती और कुछ पूर्व विधायकों को अनंतनाग जिले में खानबल हाउसिंग कॉलोनी में उनके कब्जे वाले सरकारी क्वार्टर को खाली करने के लिए कार्यकारी मजिस्ट्रेट द्वारा नोटिस दिया गया है. नेताओं को 2014 में क्वार्टर आवंटित किए गए थे.

मुफ्ती को पिछले महीने यहां शहर के उच्च सुरक्षा वाले गुपकर इलाके में उनके फेयरव्यू आवास को भी खाली करने का नोटिस दिया गया था. अधिकारियों ने बताया कि अनंतनाग के उपायुक्त के आदेश पर एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) द्वारा रविवार को दक्षिण कश्मीर जिले के खानबल में आवासीय कॉलोनी में स्थित सरकारी आवास के लिए मुफ्ती तथा अन्य को आदेश जारी किया गया. मुफ्ती के अलावा पूर्व विधायक मोहम्मद अल्ताफ वानी, अब्दुल रहीम राठेर, अब्दुल मजीद भट, अल्ताफ शाह और अब्दुल कबीर पठान, पूर्व पार्षद बशीर शाह और चौधरी निजामुद्दीन को नोटिस जारी किए गए. अधिकारियों ने बताया कि इन नोटिस में सरकारी क्वार्टर में रहने वाले नेताओं को 24 घंटे के भीतर परिसर खाली नहीं करने पर कानून के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है.

दूसरी ओर महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर फिर से हमला बोला है. महबूबा ने कहा कि केंद्र सरकार चाहे यहां पर जितने भी सुरक्षाबल भेज दे, यहां की स्थिति में कोई बदलाव नहीं होगा, जब तक कि कश्मीर मुद्दे का हाल नहीं किया जाता है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने संविधान को ही ताक पर रख दिया है.

क्या कहा महबूबा मुफ्ती ने, देखें

महबूबा मुफ्ती ने रविवार को युवाओं से जम्मू कश्मीर में आगामी निकाय एवं विधानसभा चुनावों में हिस्सा लेने की अपील करते हुए कहा कि यह अपने अधिकारों के वास्ते संघर्ष करने का उनका हथियार है और उन्हें भाजपा के लिए कोई जगह नहीं छोड़नी चाहिए. मुफ्ती ने पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा, 'यह भाजपा का भारत नहीं है, लिख लीजिए, हम इसे भाजपा का भारत नहीं बनने देंगे.' जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र को 'पाकिस्तान के छापामारों की भांति बर्ताव नहीं करने की चेतावनी दी, जो 1947 में घाटी में आये थे, लेकिन कश्मीरियों ने उन्हें भागने के लिए मजबूर कर दिया था.'

मुफ्ती ने कहा, 'भारत भाजपा नहीं है. जिस भारत में हम शामिल हुए थे, वह जवाहरलाल नेहरू का भारत, (एम के) गांधी जी का भारत, मौलाना अबुल कलाम आजाद का भारत है, यह राहुल गांधी का भारत है जो हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए देश का दौरा कर रहे हैं, यह तुषार गांधी का भारत है.' उन्होंने 2019 में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाने को लेकर एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'हमने इस देश के साथ दिल का संबंध जोड़ा, संविधान का संबंध जोड़ा, प्रेम का संबंध जोड़ा लेकिन आपने क्या किया? आपने हमारी गरिमा, हमारी पहचान के साथ खिलवाड़ किया। आपने पूरे राज्य को बर्बाद कर दिया. यह नहीं चलेगा.'

मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर के लोग देश की वर्तमान स्थिति के चलते भारत में (जम्मू कश्मीर के) विलय पर प्रश्न उठा रहे हैं. उन्होंने कहा, 'कश्मीरी हमसे सवाल पूछते हैं कि किस देश में वह शामिल हुए थे?... लेकिन मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि कश्मीरी उस भारत में शामिल हुए थे जिसे गांधी के पोते तुषार एवं नेहरू के प्रपौत्र राहुल देश के विभिन्न हिस्सों में तलाश रहे हैं.' उन्होंने, 'मैं उस भारत की बात कर रही हूं जिसे (जवाहरलाल) नेहरू और (महात्मा) गांधी ने मिलकर बनाया, वह भारत जहां हिंदू-मुस्लिम एकता है, धर्मनिरपेक्षता एवं लोगों के अधिकार हैं.'

पूर्व मुख्यमंत्री ने युवाओं से भाजपा के लिए जगह नहीं छोड़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, 'यदि पंचायत या निगम चुनाव होते हैं तो मैं खासकर युवाओं से कहना चाहती हूं कि वे उसके (भाजपा के) लिए जगह नहीं छोड़ें.' उन्होंने कहा, 'यदि आप संघर्ष करना चाहते हैं तो यह छोटा एवं बड़ा दोनों तरह का हथियार है. पंचायत, स्थानीय निकाय या विधानसभा आपके हाथों में हथियार हैं, आपके हाथों में शक्ति हैं और आपको इसे किसी और के लिए नहीं छोड़ना चाहिए.' पीडीपी प्रमुख ने यह कहते हुए जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे की बहाली के लिए संघर्ष जारी रहने का निश्चय प्रकट किया कि जम्मू कश्मीर के लोगों से छीन ली गयी हर चीज सूद सहित वापस ली जाएगी. उन्होंने लोगों से उम्मीद नहीं छोड़ने की अपील की.

ये भी पढ़ें :भाजपा के इशारों पर काम कर रहा चुनाव आयोग: महबूबा

(एक्स्ट्रा इनपुट- एजेंसी)

Last Updated : Nov 27, 2022, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details