बीकानेर : राजस्थान का बीकानेर शहर पूरी दुनिया में अपने रसगुल्ले की मिठास और नमकीन के तीखेपन के लिए जाना जाता है, लेकिन बीकानेर में कुछ ऐसी अजब-गजब चीजें और अल्हड़ लोग भी हैं, जिनकी वजह से बीकानेर एक अलग पहचान रखता है. खाने के शौकीनों का शहर अलग तरह के प्रयोग करने वाले लोगों का भी शहर है. बुधवार को ऐसा ही कुछ शहर के युवा पवन व्यास ने किया. पवन व्यास ने दुनिया का सबसे बड़ा साफा बांधने का रिकॉर्ड बनाने का दावा किया है.
पवन व्यास ने बताया कि अब तक दुनिया में सबसे ज्यादा लंबा साफा 400 मीटर तक का बांधा जा चुका है और आज उन्होंने 450 मीटर यानी 1475 फीट का साफा बांधा और उनका दावा है कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में इससे पहले इतना बड़ा साफा बांधने का रिकॉर्ड दर्ज नहीं हुआ है. बुधवार को उन्होंने नेशनल मूंछ चैंपियन राहुल शंकर थानवी के सिर पर यह साफा आधे घंटे में बांध दिया.