नई दिल्ली :देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में चिकित्सीय ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है. इसके चलते मरीज अपनी जान गंवा रहे हैं. ऐसा ही देखने को मिला दिल्ली के बत्रा अस्पताल में जहां ऑक्सीजन की कमी से 12 मरीजों की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार छह मरीज आईसीयू में, जबकि दो मरीज वार्ड में भर्ती थे, मरने वालों में एक डॉक्टर भी शामिल है. ये जानकारी बत्रा हॉस्पिटल के डायरेक्टर ने दी.