जयपुर : जयपुर के एक निजी अस्पताल में चिकित्सकों ने एक दुर्लभ सर्जरी (rare operation) को अंजाम दिया है. सर्जरी के दौरान खास बात यह रही कि मरीज गायत्री मंत्र का जाप (Gayatri Mantra Chanting) करता रहा. यह मरीज बीते कई दिनों से बीमार चल रहा था और इसे बार-बार मिर्गी के दौरे आने की शिकायत थी.
अस्पताल के चिकित्सक और न्यूरो सर्जन (neuro surgeon) डॉ. केके बंसल ने बताया कि 57 वर्षीय रिटायर हवलदार रिडमलराम बीते कई साल से मिर्गी की समस्या से पीड़ित थे. जब मरीज अस्पताल के चिकित्सकों के संपर्क में आये तो पता चला कि वह ब्रेन ट्यूमर (brain tumor) से पीड़ित हैं. ट्यूमर भी ऐसी जगह है जहां ऑपरेशन करना आसान नहीं.
चिकित्सकों का कहना है कि बार-बार मिर्गी आने के चलते कई बार मरीज की जान तक चली जाती है. ऐसे में तुरंत ऑपरेशन करना जरूरी था. ब्रेन ट्यूमर निकालने के लिए मरीज की सर्जरी की गई. चिकित्सकों का कहना है कि कई बार ऐसी सर्जरी के दौरान मरीज की आवाज चली जाती है. ऐसे में मरीज को बिना बेहोश किए ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन किया गया.