दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार के गया OTA में पासिंग आउट परेड, देश को मिले 121 नए युवा सैन्य अधिकारी

Passing Out Parade In Gaya OTA: बिहार के गया ओटीए में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान देश को 121 नए सैन्य अधिकारी मिले. इनमें मित्र देशों को भी सात ऑफिसर शामिल हैं.

गया ओटीए में पासिंग आउट परेड
गया ओटीए में पासिंग आउट परेड

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 9, 2023, 7:04 AM IST

Updated : Dec 9, 2023, 12:55 PM IST

गया: बिहार के गया में स्थित देश के तीसरे आर्मी प्रशिक्षण केंद्र के लिए शनिवार को सैन्य इतिहास का बड़ा दिन रहा. गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमीसे इस दिन देश को 121 नए सैन्य अधिकारी मिले हैं. वहीं सात सैन्य अधिकारी मित्र देशों को भी मिले. इनमें भूटान के पांच और वियतनाम के दो शामिल हैं. इस तरह गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी से पासिंग आउट परेड के बाद कल 128 नए युवा सैन्य अधिकारी मिले हैं.

गया ओटीए में पासिंग आउट परेड

24वां पासिंग आउट परेड:गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) में 24वां पासिंग आउट परेड आयोजित हुआ. पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार थे. उन्होंने पासिंग आउट परेड की सलामी ली.

24वां पासिंग आउट परेड

121 में बिहार के तीन सैन्य अधिकारी:देश को जो 121 नए सैन्य अधिकारी मिले हैं, उनमें बिहार के तीन हैं. वहीं सबसे अधिक यूपी के 27 हैं. जानकारी के अनुसार देश को मिलने वाले 121 नए सैन्य अधिकारियों में बिहार के तीन, असम के दो, दिल्ली के छह, हरियाणा के 10, हिमाचल प्रदेश के 6, कर्नाटक के दो, केरल के चार मध्य प्रदेश के 6, महाराष्ट्र के चार, पंजाब के पांच, राजस्थान के नौ, तेलंगाना के एक, उत्तर प्रदेश के 27 और झारखंड के 13 शामिल हैं.

गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में मौजूद अतिथि

भारत के मित्र देशों को सात नए सैन्य अधिकारी मिले:वहीं, भारत के मित्र देशों को भी सात नए सैन्य अधिकारी मिले. भारत के मित्र देशों में भूटान, वियतनाम समेत अन्य शामिल हैं. फिलहाल में शनिवार को होने वाले पासिंग आउट परेड में भूटान के पांच और वियतनाम के दो जेंटलमैन कैडेट सैन्य अधिकारी बने. इस तरह गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में मित्र देश के भी जैंटलमैन कैडेट कड़ी ट्रेनिंग प्राप्त कर अपने देश के लिए सैन्य अधिकारी बन रहे हैं.

परेड के दौरान की तस्वीर

24वें पासिंग आउट परेड का आयोजन: गया ओटीए में शनिवार को 24वां पासिंग आउट परेड हुआ. वर्ष 2011 में गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी की स्थापना की गई थी. उसके बाद से यहां से नए सैन्य अधिकारी देश को मिलते रहे हैं. वहीं भारत के मित्र देशों को भी सैन्य अधिकारी मिल रहे हैं. अब तक 2000 से अधिक सैन्य अधिकारी गया ओटीए दे चुका है.

2011 में गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी की स्थापना:जानकारी हो कि वर्ष 2011 में गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी की स्थापना की गई थी. शौर्य, ज्ञान और संकल्प के साथ गया ओटीए में जेंटलमैन कैडेट को ट्रेनिंग देकर सैन्य अधिकारी बनाया जा रहा है. गया ओटीए देश का तीसरा सैन्य प्रशिक्षण केंद्र है, जहां से ट्रेनिंग प्राप्त कर सैन्य अधिकारी निकलते हैं.

Last Updated : Dec 9, 2023, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details