दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लखनऊ से मस्कट जा रही फ्लाइट की सीढ़ी पलटी, बाल-बाल बचे यात्री - चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हुआ है, हालांकि किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

फ्लाइट की सीढ़ी पलटी
फ्लाइट की सीढ़ी पलटी

By

Published : Apr 16, 2022, 2:25 PM IST

Updated : Apr 16, 2022, 3:56 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह हादसा होते-होते बच गया. सलाम एयर लाइंस के विमान में लगी सीढ़ी सुबह आई तेज आंधी से गिर गई. फिलहाल इस दुर्घटना में किसी प्रकार कि कोई हानि नहीं हुई है. सभी यात्री सुरक्षित और विमान अपने गंतव्य स्थान मस्कट के लिए प्रस्थान कर चुका है.

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सलाम एयर की विमान संख्या ओवी 798 अपने निर्धारित समय सुबह 4:10 पर मस्कट के लिए रवाना होती है. लेकिन, शनिवार सुबह आई तेज आंधी के कारण विमान मे यात्रियों को जाने के लिए लगाई गई सीढ़ी गिर गई. जिसके बाद थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

इसके बाद क्रू मेंबर ने आनन-फानन में दरवाजा बंद किया. फिलहाल इस घटना में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है. इस घटना के चलते मस्कट जाने वाला यह विमान अपने निर्धारित समय से 40 मिनट विलंब से लखनऊ एयरपोर्ट से रवाना हुआ.

यह भी पढ़ें-इंडिगो फ्लाइट में यात्री के मोबाइल फोन में लगी आग

इस मामले में लखनऊ एयरपोर्ट के मीडिया प्रभारी रुपेश ने ऐसी किसी भी अप्रिय घटना से इनकार किया है. रूपेश ने बताया कि जो सीढ़ी गिरी है वह पार्किंग एरिया में रखी हुई थी. तेज आंधी के कारण सीढ़ी गिर गई. विमान से इसका कोई लेना-देना नहीं है. यह सीढ़ी रन-वे से काफी दूर पार्किंग एरिया में रखी हुई थी.

Last Updated : Apr 16, 2022, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details