दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सोना तस्करी के आरोप में यात्री एवं एयरोब्रिज ऑपरेटर अमृतसर हवाईअड्डे पर गिरफ्तार

कस्टम ने दुबई से आए एक यात्री को सोने की तस्करी के आरोप में अमृतसर हवाई अड्डा पर गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके साथ मिलीभगत के आरोप में एक एयरोब्रिज ऑपरेटर को भी गिरफ्तार किया.

सोना तस्करी
सोना तस्करी

By

Published : May 16, 2022, 10:13 AM IST

अमृतसर :दुबई से आए एक यात्री को सोने की तस्करी के आरोप में यहां हवाई अड्डा पर पकड़ा गया है. जबकि उसके साथ मिलीभगत के आरोप में एक एयरोब्रिज ऑपरेटर को भी गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी. यात्री शनिवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट से अमृतसर पहुंचा था. उसे श्री गुरु रामदास जी (एसजीआरडीजेआई) अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, अमृतसर पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने रोका.

सीमा शुल्क विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उसके सामान की तलाशी के दौरान 587 ग्राम वजनी सोने की पट्टी कंधे के बैग में छिपा हुआ मिला. सोने की छड़ का अनुमानित बाजार मूल्य 31 लाख रुपये है और इसे जब्त कर लिया गया है. पूछताछ में यात्री ने स्वीकार किया कि उसके पास दो सोने की रॉड थी और उसने उनमें से एक रॉड को एक एयरोब्रिज ऑपरेटर को सौंपा. साथ ही बताया कि उसे ग्राउंड स्टाफ सदस्य को गोल्ड बार सौंपने का निर्देश दिया गया था जो उनसे संपर्क करेंगे और एक कोड वर्ड देंगे.

बयान के अनुसार, यात्री के दावे की पुष्टि करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और कर्मचारी की पहचान की गई. ऑपरेटर उस कंपनी का कर्मचारी था जिसके पास हवाई अड्डे पर एयरोब्रिज संचालन का अनुबंध है. पुछताछ में कर्मचारी ने भी स्वीकार किया कि वह पहले भी सोने की तस्करी में शामिल था. वह (ऑपरेटर) तस्करी किए गए सोने को एक सहयोगी को सौंप रहा था, जो उसी कंपनी में एयरोब्रिज ऑपरेटर के रूप में काम करता है. अधिकारी ने कहा कि दोनों को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और अन्य एयरोब्रिज संचालक को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.

यह भी पढ़ें-अंडरवियर में छिपाकर रखा था 1 किलो सोना, जयपुर एयपोर्ट पर ऐसे पकड़ा गया

पीटीआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details